Treatment of Enlarged Spleen Disease: प्लीहा यानी अंग्रेजी में स्प्लीन (Spleen) शरीर के अंदर का एक अंग है जो बाईं ओर पसलियों (Ribs) के नीचे होता है। शरीर में इंफेक्शन, कैंसर (Cancer), लिवर (Liver) जैसी कोई भी समस्या होने से तिल्ली का आकार बढ़ जाता है और फिर शरीर को और गंभीर रूप से नुकसान पहुंचता है।
हालांकि लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं और समझ भी नहीं पाते हैं, लेकिन इसका तुरंत इलाज करवाना बहुत जरूरी है। खान-पान में गड़बड़ी के कारण तिल्ली की समस्या बढ़ जाती है। आइए जानते हैं प्लीहा बढ़ने से क्या होता है, इसके लक्षण क्या हैं और इसका इलाज कैसे करें-
अधिकांश लोग तिल्ली नामक बीमारी से अनजान हैं, लेकिन यह एक बहुत ही गंभीर समस्या है। प्लीहा यानि तिल्ली यह एक ऐसा अंग है जो सभी में पाया जाता है। तिल्ली का मुख्य कार्य शरीर से पुरानी लाल रक्त कोशिकाओं को हटाना और रक्त परिसंचरण को बनाए रखना है। तिल्ली पसलियों के बाईं ओर स्थित होती है, लेकिन जब यह बढ़ने लगती है तो कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं शुरू हो जाती हैं।
तिल्ली बढ़ने के लक्षण (Symptoms of the enlarged spleen)
- हर समय पेट में भारीपन या दर्द महसूस होना
- भूख कम लगना
- बहुत जल्दी थकान महसूस होना
- खाने के तुरंत बाद ही पेट में चुभन महसूस होना
- बार बार इंफेक्शन की समस्या होना
- बॉडी में खून की कमी होना
इन कारणों से हो सकती है तिल्ली की समस्या (Causes of enlarged spleen)
- बॉडी में बैक्टीरियल इन्फेक्शन होने के कारण
- ब्लड कैंसर के कारण
- लिवर से जुड़ी समस्याओं के कारण
- मलेरिया होने पर
- सिरोसिस बीमारी के कारण
तिल्ली बढ़ने पर इलाज (Treatment for enlarged spleen)
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार जिन लोगों को तिल्ली की समस्या है और समय रहते इस बीमारी का पता चल जाता है तो कुछ दवाओं की मदद से भी इस बीमारी को ठीक किया जा सकता है। इसके अलावा इस बीमारी का इलाज तिल्ली के आकार पर भी निर्भर करता है, अगर प्लीहा बड़ी हो और दर्द की समस्या ज्यादा हो तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर अक्सर सर्जरी की सलाह देते हैं।
इसके अलावा यदि संक्रमण के कारण यह रोग किस व्यक्ति में हुआ है और यदि प्रारंभिक जांच में ही इसका पता चल जाता है तो कुछ एंटीबायोटिक दवाओं की मदद से इसे ठीक किया जा सकता है। लेकिन मरीज के ठीक होने के बाद भी कई बार संक्रमण का खतरा बना रहता है। इसलिए अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और संक्रमित होने से बचें।
शरीर में तिल्ली का काम क्या है ?
- प्लीहा शरीर में रक्त की आपूर्ति का कार्य करती है, ऐसे में जब रक्त के जाने में बाधा उत्पन्न होती है और इस अंग से आने वाली कोशिकाएं, जैसे रक्त का थक्का जमना किसी कारणवश शुरू हो जाता है। ऐसी स्थिति में तिल्ली के आकार में वृद्धि हो जाती है और कई बार तिल्ली जाती है।
- शरीर में किसी भी तरह के संक्रमण, लिवर, सिरोसिस और कैंसर जैसी समस्याओं से भी तिल्ली खतरे में आ जाती है।
- अगर किसी व्यक्ति को गैस या हेपेटाइटिस है तो उसका तुरंत इलाज कराएं। यदि प्लीहा 20 सेमी से अधिक बढ़ गया है, तो गंभीर समस्या हो सकती है।
- आप चाहें तो खून की जांच करवा सकते हैं, MRI और CT- SCAN भी करवा सकते हैं