साइनस स्कैल्प में हवा से भरी कैविटी हैं जो बलगम का उत्पादन करती है और नाक को हमेशा गीला रखती हैं। जब ये कैविटीज कई कारणों से ब्लॉक हो जाती है या इनमें सूजन आ जाती है तो बॉडी में कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं जो डेली लाइफ को प्रभावित करती हैं। जबकि अधिकांश साइनस समस्याओं को नेज़ल स्प्रे, डीकॉन्गेस्टेंट और एंटीबायोटिक दवाओं से कंट्रोल किया जा सकता है। कुछ क्रॉनिक साइनस इश्यू में ही इसकी सर्जरी की जाती है। अब सवाल ये उठता है कि आखिर साइनस की सर्जरी क्यों की जाती है। क्या साइनस की सर्जरी करने से सर्दी-जुकाम और छींकों को कंट्रोल किया जा सकता है। क्या इस सर्जरी को कराकर बार-बार एलर्जी नहीं होती है। आइए जानते हैं सभी सवालों के जवाब।
साइनस सर्जरी की जरूरत क्यों होती है?
साइनस की सर्जरी कई परेशानियां जैसे नाक बंद रहने पर, चेहरे पर दर्द होने पर, 12 हफ्तों से ज्यादा सांस लेने में दिक्कत होने जैसी परेशानी होने पर कराने की सलाह दी जाती है। क्रॉनिक सूजन अगर दवा से ठीक नहीं होती तो उसे कंट्रोल करने के लिए साइनस की सर्जरी कराई जाती है। हाल ही में अमेरिका के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की साइनस सर्जरी कराने की खबर काफी चर्चा में है।
क्या Sinus Surgery एलर्जी को ठीक करती है?
अगर आपको एलर्जी की वजह से साइनस संक्रमण बार-बार होता है और साइनस ब्लॉकेज है तो सर्जरी के बाद आपको राहत मिल सकती है। लेकिन एलर्जी का इलाज करने के लिए साइनस सर्जरी नहीं कराई जाती। साइनस सर्जरी करके सिर्फ एलर्जी के लक्षणों को कंट्रोल किया जा सकता है, उसे पूरी तरह से खत्म नहीं किया जा सकता।
कब की जाती है साइनस सर्जरी?
- इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल दिल्ली, मथुरा रोड, सरिता विहार में ENT स्पेशलिस्ट डॉ कल्पना नागपाल ने बताया बार-बार होने वाला साइनस संक्रमण जो पूरी तरह देखभाल के बाद भी ठीक नहीं होता उसे कंट्रोल करने के लिए साइनस सर्जरी की जाती है। अगर इस स्थिति का इलाज नहीं किया जाए तो ये संक्रमण गंभीर हो सकता है जिसका असर आंखों या मस्तिष्क तक फैल सकता है।
- नाक के पॉलीप्स होने से भी नाक के मार्ग या साइनस में रुकावट हो सकती है जिससे क्रोनिक कंजेशन हो सकता है और सूंघने की क्षमता कम हो सकती है। ये सर्जरी वायु प्रवाह को बेहतर बनाने में मदद करती है।
- स्ट्रक्चर बिगड़ने पर साइनस की सर्जरी की जाती है। नाक सेप्टम का टेढ़ा होना, हड्डी की संरचनात्मक समस्याएं साइनस के उचित जल निकासी को रोक सकती हैं। इन असामान्यताओं को ठीक करने के लिए अक्सर सर्जरी की आवश्यकता होती है।
- कुछ प्रकार के फंगल साइनस संक्रमण आक्रामक हो सकते हैं उनसे होने वाले नुकसान से बचाव करने के लिए साइनस की सर्जरी की जाती है।
- साइनस में ट्यूमर या असामान्य वृद्धि को हटाने और साइनस हेल्थ को दुरुस्त रखने के लिए साइनस की सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है। साइनस से एक गंभीर जीवाणु संक्रमण आपकी आंखों तक फैलता है।
क्या साइनस सर्जरी जुकाम और छींक का परमानेंट इलाज है
जुकाम वायरल संक्रमण है जबकि छींके एलर्जी या सर्दी जुकाम की वजह से आती हैं। साइनस सर्जरी जुकाम और छींक का स्थाई इलाज नहीं है। साइनस सर्जरी मुख्य रूप से साइनस की संरचनात्मक समस्याओं और क्रोनिक साइनसाइटिस का समाधान करने के लिए की जाती है। साइनस सर्जरी करने का मुख्य उद्देश्य साइनस ब्लॉकेज हटाना,संरचनात्मक समस्याओं को सुधारना और क्रोनिक साइनस संक्रमण का इलाज करना है।
रोजाना मुट्ठी भर इस ड्राई फ्रूट को खा लीजिए लिवर हो जाएगा दुरुस्त, बॉडी को मिलेगा भरपूर पोषण। ये कौन सा ड्राई फ्रूट है और कैसे करता है असर पूरी खबर जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें।