हेल्दी बॉडी वेट सिर्फ लम्बाई और उम्र से ही तय नहीं होता बल्कि और भी कई कारक उसके लिए जिम्मेदार होते हैं जैसे जेंडर और हड्डियों की बनावट। सबसे पहले जेंडर वजन को प्रभावित करता है। आमतौर पर पुरुषों में महिलाओं की तुलना में मांसपेशियों का अनुपात ज्यादा होता है, इसलिए उनकी कैलोरी खपत और उनका हेल्दी वेट भी थोड़ा अधिक होता है। दूसरी तरफ महिलाओं में शरीर में वसा स्वाभाविक रूप से अधिक होती है, जो प्रजनन और हार्मोनल हेल्थ के लिए आवश्यक है। हड्डियों की बनावट भी वजन पर असर डालती है। जिन लोगों की हड्डियां मोटी और चौड़ी होती हैं उनका वजन ज्यादा होता है।

हर इंसान उत्सुक्ता से ये जानना चाहते हैं कि उसकी उम्र के मुताबिक उसका आइडियल वेट कितना होना चाहिए। वैसे तो कई अलग-अलग टूल्स और कैलकुलेटर मौजूद है जो आइडियल वेट का एक अनुमान जरूर देते हैं, लेकिन वे हर मामले में पूरी तरह सटीक नहीं होते। आइडियल बॉडी वेट का पता सिर्फ उम्र के मुताबिक कितना वेट होना चाहिए उससे नहीं लगाया जा सकता बल्कि BMI के मुताबिक लगाया जा सकता है। आइडियल बॉडी वेट मापने का आदर्श पैमाना BMI है जो एक गणितीय फार्मूला है, जो आपकी लंबाई और वजन के आधार पर यह बताता है कि आपका वजन नॉर्मल है या नहीं।

BMI फॉर्मूला

BMI=    वजन(किलो)

________________________

        लंबाई(मीटर)2

BMI के अनुसार वजन की कैटेगरी

BMI रेंजश्रेणी (कैटेगरी)
18.5 से कमअंडरवेट (कम वजन)
18.5 – 24.9नॉर्मल / हेल्दी वजन
25 – 29.9ओवरवेट (ज्यादा वजन)
30 – 34.9मोटापा (Obesity – Class 1)
35 – 39.9मोटापा (Obesity – Class 2)
40 से अधिकगंभीर मोटापा (Class 3)

बीएमआई कैसे वजन का लगाता है पता

BMI से आपको पता चलता है कि आप अंडरवेट, नॉर्मल या ओवरवेट हैं। इस तरह वेट का पता लगाकर आप मोटापा को कंट्रोल कर सकते हैं और मोटापा से होने वाली बीमारियों जैसे डायबिटीज, हार्ट डिज़ीज़, हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल कर सकते हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) की BMI टेबल्स में आपकी हाइट और वजन को ध्यान में रखते हुए टेबल बताई गई है। टेबल में वेट की श्रेणियों को मध्यम, सामान्य वजन, ओवरवेट, मोटापा और गंभीर मोटापा के रूप में दिखाया गया है। आइए जानते हैं कि आपकी हाइट के मुताबिक आपका वजन कितना होना चाहिए। 

NIH के अनुसार BMI आधारित वेट चार्ट

लंबाईसामान्य वजन (BMI 19–24)ओवरवेट (BMI 25–29)मोटापा (BMI 30–39)गंभीर मोटापा (BMI 40+)
4 फीट 10 इंच (58 इंच)91–115 पौंड119–138 पौंड143–186 पौंड191–258 पौंड
4 फीट 11 इंच (59 इंच)94–119 पौंड124–143 पौंड148–193 पौंड198–267 पौंड
5 फीट (60 इंच)97–123 पौंड128–148 पौंड153–199 पौंड204–276 पौंड
5 फीट 1 इंच (61 इंच)100–127 पौंड132–153 पौंड158–206 पौंड211–285 पौंड
5 फीट 2 इंच (62 इंच)104–131 पौंड136–158 पौंड164–213 पौंड218–295 पौंड
5 फीट 3 इंच (63 इंच)107–135 पौंड141–163 पौंड169–220 पौंड225–304 पौंड
5 फीट 4 इंच (64 इंच)110–140 पौंड145–169 पौंड174–227 पौंड232–314 पौंड
5 फीट 5 इंच (65 इंच)114–144 पौंड150–174 पौंड180–234 पौंड240–324 पौंड
5 फीट 6 इंच (66 इंच)118–148 पौंड155–179 पौंड186–241 पौंड247–334 पौंड
5 फीट 7 इंच (67 इंच)121–153 पौंड159–185 पौंड191–249 पौंड255–344 पौंड
5 फीट 8 इंच (68 इंच)125–158 पौंड164–190 पौंड197–256 पौंड262–354 पौंड
5 फीट 9 इंच (69 इंच)128–162 पौंड169–196 पौंड203–263 पौंड270–365 पौंड
5 फीट 10 इंच (70 इंच)132–167 पौंड174–202 पौंड209–271 पौंड278–376 पौंड
5 फीट 11 इंच (71 इंच)136–172 पौंड179–208 पौंड215–279 पौंड286–386 पौंड
6 फीट (72 इंच)140–177 पौंड184–213 पौंड221–287 पौंड294–397 पौंड
6 फीट 1 इंच (73 इंच)144–182 पौंड189–219 पौंड227–295 पौंड302–408 पौंड
6 फीट 2 इंच (74 इंच)148–186 पौंड194–225 पौंड233–303 पौंड311–420 पौंड
6 फीट 3 इंच (75 इंच)152–192 पौंड200–232 पौंड240–311 पौंड319–431 पौंड
6 फीट 4 इंच (76 इंच)156–197 पौंड205–238 पौंड246–320 पौंड328–443 पौंड

Centers for Disease Control and Prevention के मुताबिक उम्र और हाइट के आधार पर पुरुषों का आदर्श वजन

पुरुषों के लिए:
उम्र (साल)हाइट (सेमी)आदर्श वजन (किलोग्राम में)
18-25150-15547-60
18-25160-16553-66
18-25170-17558-72
26-35150-15550-63
26-35160-16555-70
26-35170-17560-75
36-45150-15552-65
36-45160-16557-73
36-45170-17562-78
46-55150-15555-68
46-55160-16560-75
46-55170-17565-80
56-65150-15558-72
56-65160-16563-78
56-65170-17568-83

Centers for Disease Control and Prevention के मुताबिक उम्र और हाइट के आधार पर महिलाओं का आदर्श वजन

महिलाओं के लिए:
उम्र (साल)हाइट (सेमी)आदर्श वजन (किलोग्राम में)
18-25150-15545-58
18-25160-16550-63
18-25170-17555-68
26-35150-15548-62
26-35160-16553-66
26-35170-17558-72
36-45150-15550-65
36-45160-16555-70
36-45170-17560-75
46-55150-15553-68
46-55160-16558-73
46-55170-17563-78
56-65150-15555-70
56-65160-16560-75
56-65170-17565-80

दवा से नहीं बल्कि इन 5 तरीकों से करें Blood Sugar कंट्रोल, नेचुरल होगा इंसुलिन प्रोडक्शन, बॉडी में आएगी जबरदस्त एनर्जी! पूरी जानकारी हासिल करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।