बवासीर या पाइल्स या (Hemorrhoid)ये एक परेशान करने वाली बीमारी है। बवासीर 2 प्रकार की होती है जिसे खूनी और बादी बवासीर के नाम से जाना जाता है। खूनी बवासीर में किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होती है केवल खून आता है। बादी बवासीर होने पर पेट खराब रहता है, साथ ही कब्ज की शिकायत भी रहती है। इस पाइल्स के शिकार लोगों को गैस की शिकायत रहती है और पेट बराबर खराब रहता है। इस परेशानी की वजह से जलन, दर्द, खुजली, शरीर में बेचैनी, काम में मन नहीं लगने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बवासीर को मेडिकल भाषा में फिस्टुला कहते हें।

पाइल्स की परेशानी एनस की नसों में सूजन आने की वजह से होती है। ये परेशानी एनस के अंदरूनी या फिर बाहर के हिस्से में हो सकती है। इस बीमारी के कई कारण हो सकते हैं जैसे कब्ज की शिकायत होना, खराब खान-पान, लम्बे समय तक शौच में बैठना, पाचन संबंधी दिक्कते इस बीमारी की सबसे बड़ी वजह है।

आप भी पाइल्स के शिकार हैं तो इस दर्द और परेशानी से बचने के लिए बाबा राम देव के टिप्स अपनाएं और डाइट में कुछ बदलाव करें। बाबा राम देव के मुताबिक कुछ जड़ी बूटियों का सेवन करके 3 से 7 दिनों के अंदर बवासीर को खत्म किया जा सकता है। आइए जानते हैं बाबा राम देव के मुताबिक इस बीमारी का उपचार कैसे करें।

ठंडे दूध में करें नींबू का सेवन: पाइल्स से परेशान हैं तो एक कप ठंडे दूध में एक नींबू को निचोड़ें और उसका खाली पेट सेवन करें। बाबा राम देव के मुताबिक ठंडे दूध में नींबू का सेवन करने से तीन से सात दिन में पाइल्स दूर हो सकती है।

नागदोन पौधे के पत्ते खाएं: पाइल्स से परेशान हैं तो नागदोन के पौधे के 3-7 पत्तों का सेवन करें। इन पत्तों का सेवन करने से पहले दिन ही ब्लीडिंग बंद हो जाएगी। औषधीय गुणों से भरपूर इस पौधे की पत्तियां, डंडी और जड़ को बवासीर के इलाज में उपयोग किया जाता है।

देसी कपूर का सेवन करें: देसी कपूर में कैमिकल नहीं होता और ये थोड़ा महंगा होता है। बवासीर का उपचार करने के लिए देसी कपूर की दो चनों के बराबर मात्रा केला में मिक्स करके खाएं तीन दिनों में बवासीर की बीमारी दूर होगी।