Pollution Types: जैसे-जैसे मौसम सर्द हो रहा है वैसे-वैसे प्रदूषण का स्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदूषण का कहर सबसे ज्यादा राजधानी दिल्ली में देखने को मिल रहा है। दिल्ली की हवा दिन प्रतिदिन जहरीली होती जा रही है। दिल्ली का एक्यूआई 300 के पार दर्ज किया जा रहा है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं पॉल्यूशन कितनी तरह का होता है और कौन सा प्रदूषण हमारे स्वास्थ्य के लिए सबसे खतरनाक होता है।

Pollution से दुनिया परेशान

राजधानी दिल्ली में दिवाली से पहले ही पॉल्यूशन का कहर बढ़ता जा रहा है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि पॉल्यूशन से सिर्फ भारत या दिल्ली ही परेशान है, बल्कि प्रदूषण पूरी दुनिया के लिए भी बहुत खतरनाक है। पूरी दुनिया प्रदूषण से जूझ रही है। WHO के मुताबिक, हर साल पूरी दुनिया भर में हर साल एक करोड़ से अधिक लोगों की जान इनवायरमेंटल टॉक्सिन्स की वजह से जाती है।

कितने प्रकार का होता है Pollution

वायु प्रदूषण (Air Pollution)

वायु प्रदूषण हमारे शरीर को अधिक नुकसान पहुंचाता है। एयर पॉल्यूशन गाड़ियों, फैक्ट्रियों, ईंधन, कूड़ा, पटाखे जलाने से निकलने वाले धुएं से फैलता है। वायु प्रदूषण से सांस, हार्ट से जुड़ी गंभीर समस्याएं, कैंसर और आंखों-त्वचा से जुड़े रोग होने की संभावना रहती है।

जल प्रदूषण (Water Pollution)

जल प्रदूषण भी स्वास्थ्य के लिए बहुत गंभीर होता है। यह  फैक्ट्रियों के कचरे, घरेलू कचरे, केमिकल्स, नदियों में गंदगी से अधिक होता है। जल पॉल्यूशन से पानी में रहने वाले जीवों को सबसे अधिक खतरा रहता है।

ध्वनि प्रदूषण (Noise Pollution)

साउंड पॉल्यूशन हॉर्न, फैक्ट्रियों के शोर, डीजे-लाउडस्पीकर और फ्लाइट की तेज आवाज से यह फैलता है। ध्वनि प्रदूषण के कारण सुनने की क्षमता प्रभावित होती है।

रेडिएशन पॉल्यूशन (Radiation Pollution)

रेडिएशन पॉल्यूशन परमाणु ऊर्जा संयंत्रों, मेडिकल इक्विपमेंट के इस्तेमाल, मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक सामान और रेडिएशन वाले प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से होता है। यह भी स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक होता है। इससे कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।