बढ़ते वजन से परेशान है तो सबसे पहले डाइट में मॉडिफिकेशन कीजिए और बॉडी को एक्टिव रखिए। बढ़ते मोटापा को लम्बे समय तक कंट्रोल नहीं करेंगे तो आपकी बॉडी के मुख्य अंगों जैसे दिल, किडनी और लंग्स की काम करने की क्षमता प्रभावित होगी। बढ़ता वजन चलना-फिरना दूभर कर सकता है और सांस से जुड़ी बीमारियों का कारण बन सकता है। बढ़ते वजन को कंट्रोल करना चाहते हैं तो आप संतुलित पोषण और कैलोरी कंट्रोल पर ध्यान दें। अगर आपकी कोई मेडिकल स्थिति है, तो डॉक्टर या डाइटीशियन से सलाह लें।

वजन कम करने के लिए भूखे रहना हेल्दी ऑप्शन नहीं है। लम्बे समय तक भूखे रहने से या खाने से परहेज करने से बॉडी में जरूरी पोषक तत्वों की कमी हो सकती है,बॉडी में कमजोरी बढ़ सकती है। अगर आपकी कोई मेडिकल कंडीशन है तो परेशानी ज्यादा हो सकती है।

मोटापा को कम करने के लिए आप मजबूत रणनीति बनाएं। योग गुरु बाबा रामदेव ने बताया अगर आप डाइट में कुछ बदलाव कर लें तो आप एक महीने में 15 से 20 किलो तक वजन को घटा सकते हैं। डायटीशियन के मुताबिक 1 महीने में 15 से 20 किलो वजन घटाना मुश्किल लक्ष्य है और ये सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है। हेल्दी तरीके से वेट लॉस करने की दर आमतौर पर हर हफ्ते 0.5 से 1 किलो होती है।

तेजी से वजन कम करना चाहते हैं तो हेल्दी डाइट का सेवन करें जिसमें बॉडी के लिए जरूरी पोषक तत्व शामिल हो। हेल्दी डाइट के साथ ही आप रेगुलर एक्सरसाइज करें और पर्याप्त नींद लें। बाबा रामदेव के मुताबिक अगर पूरा दिन में उनका बताया हुआ डाइट प्लान फॉलो करें तो आसानी से एक महीने में ही काफी वजन घटा सकते हैं। आइए बाबा रामदेव से जानते हैं कि वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट कैसा होना चाहिए।

समयभोजनविकल्प / सुझाव
सुबह 6:30 – 7:00उठते ही 1 गिलास गुनगुना पानी + ½ नींबू + 1 चुटकी दालचीनी
(वैकल्पिक: 5 भीगे बादाम + 2 अखरोट)
सुबह 8:00 – 9:00नाश्ता ओट्स दलिया + फल
2 अंडे + 1 ब्राउन टोस्ट
मूंग दाल चिला + दही
उपमा/पोहा,लौकी का जूस
सुबह 11:00 – 11:30मिड-मॉर्निंग स्नैक 1 फल (सेब, अमरूद, पपीता)
या 1 गिलास छाछ / नारियल पानी
दोपहर 1:00 – 2:00लंच 1-2 रोटी + सब्ज़ी + दाल/राजमा + दही + सलाद
शाम 4:00 – 5:00शाम का नाश्ता1 कप ग्रीन टी + 1 मुठ्ठी मखाने/भुने चने या स्प्राउट्स / फल
एक कप अश्वगंधा की चाय का करें सेवन
रात 7:00 – 8:00डिनर1 रोटी या 1 कटोरी ब्राउन राइस + सब्ज़ी + सूप + सलाद
रात 9:30 – 10:00सोने से पहले 1 कप गुनगुना दूध (बिना शक्कर)

यह पत्तियां ही नहीं इनके बीज भी हैं अमृत, कुछ दाने खाने से करते हैं दवा का काम, बॉडी की कमजोरी हो जाएगी दूर और मिलेंगे 4 फायदे, पूरी जानकारी हासिल करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।