पिछले कुछ समय से अलग-अलग जगहों से लगातार कुत्ते के काटने और उससे मौत के कई मामले सामने आ रहे हैं। इन्हें लेकर लोगों में दहशत का माहौल है। आंकड़े बताते हैं कि कुत्ते के काटने और रेबीज होने से हर साल करीब 20 हजार लोगों की मौत होती है। इनमें स्ट्रीट डॉग्स के काटने के मामले ज्यादा देखने को मिले हैं। ऐसे में लोग जितना हो सके, उतना गलियों और सड़कों पर आवारा घूम रहे कुत्तों से दूरी बनाकर चलते हैं। हालांकि, वे इस बात से अनजान रह जाते हैं कि काटने से अलग कुत्ते के चाटने से भी आपको रेबीज हो सकता है। ऐसे में स्ट्रीट डॉग्स से के साथ-साथ पालतू कुत्तों को लेकर भी खतरा उतना ही बढ़ जाता है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, भारत में अधिकतर लोग घर में कुत्ते या बिल्ली को पालते हैं। ये जानवर दिनभर उनके साथ रहते हैं, ऐसे में कई बार इनसे प्यार जताने के लिए हम उनके बेहद करीब आ जाते हैं। वहीं, करीब आने पर ये आपको चाटते हैं जिसे अधिकतर लोग आम समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। हालांकि, आपको बता दें कि प्यार जताने का ये तरीका आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है।
कैसे है खतरनाक?
बता दें कि रेबीज एक वायरस है जो संक्रमित जानवर की लार में रहता है। वहीं, जब ये जानवर इंसान को काट लेता है या शरीर के कुछ अंग जैसे मुंह, नाक और आंख को चाट लेता है, तो ये विषाणु लार के जरिए एक्टिव हो सकते हैं। वहीं, क्योंकि रेबीज का कोई इलाज नहीं है, मेडिकल साइंस करीब 4,500 साल से आज तक इस बीमारी का इलाज नहीं खोज पाया है, ऐसे में इंसानी शरीर में एक बार रेबीज का वायरस एक्टिव हो जाए, तो उसे बचाना बेहद मुश्किल या नामुमकिन हो जाता है।
इन सब से अलग कुत्ते के खरोंचने या किसी घाव की जगह चाटने से भी उसकी लार के जरिए रैबीज का वायरस शरीर में पहुंच सकता है, जो भी आपके लिए जानलेवा स्थिति पैदा कर सकता है।
क्या है बचाव का तरीका?
- इसके लिए सबसे पहले कु्त्तों से उचित दूरी बनाकर रखें। खासकर बच्चों को कुत्तों से दूर रखें, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।
- इसके बाद भी अगर कुत्ता आपको काट ले, नाखून से खरोंच ले या किसी घाव वाली जगह पर चाट ले, तो सबसे पहले शरीर के उस हिस्से को साफ पानी से धो लें और साबुन या सेवलॉन की मदद से उस जगह को साफ कर खुला ही रहने दें। इसके बाद आपको बिना अधिक देरी किए तुरंत डॉक्टर के पास जाकर टीका लगवाना है।
- साथ ही कुत्ता या बिल्ली पालने से पहले उन्हें प्रिवेंटिव रैबीज वैक्सीन लगवा लगवाना बिल्कुल ना भूलें।
- कुत्ते के काटने या चाटने पर किसी भी तरह के घरेलू नुस्खे को अपनाने से बचें।
- इन सब से अलग घाव को सेंकने से भी बचें, ये परेशानी को और बढ़ाने का काम करता है।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।