डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। ब्लड में ग्लूकोज की मात्रा का अनकंट्रोल तरीके से बढ़ना या कम होना डायबिटीज का कारण बनता है। वहीं, इत्तेफाक से फिलहाल इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है। ऐसे में पीड़ित शख्स की जरा सी चूक कई बार उसे अस्पताल तक जाने को मजबूर कर देती है। इतना ही नहीं, अगर ये बीमारी एक बार किसी इंसान को हो जाती है, तो जीवन भर बनी रहती है। ऐसे में जरूरी है कि समय रहते डायबिटीज की पहचान कर ली जाए।

हालांकि, कई बार ऐसा देखा जाता है कि लोगों को बीमारी होने के बाद भी जानकारी के आभाव में इसके बारे में पता नहीं चल पाता है। वहीं, कई शरीर में हो रहे बदलावों को इग्नोर कर देते हैं जिसकी वजह से समस्या आगे चलकर अधिक गंभीर हो जाती है। ऐसे में यहां हम डायबिटीज के कुछ शुरुआती लक्षणों के बारे में बता रहे हैं।

अधिक पेशाब आना

मेयो क्लिनिक के अनुसार, बार-बार पेशाब आना डायबिटीज होने का सबसे आम लक्षण है। डायबिटीज की वजह से आपके ब्लड से एक्सट्रा शुगर को निकालने के लिए किडनी को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इसके चलते पीड़ित को अधिक पेशाब आता है और वह सामान्य से ज्यादा बार बाथरूम जाना शुरू कर देता है। रात के समय में ऐसा अधिक देखने को मिलता है।

अधिक थकान महसूस होना

डायबिटीज से पीड़ित लोगों के शरीर में कार्बोहाइड्रेट सही तरह से ब्रेक नहीं हो पाता है। इसके चलते खाने से शरीर को पूरी तरह से एनर्जी नहीं मिल पाती है। वहीं, एनर्जी ना मिलने की वजह से रोज के कामों को करने में भी अधिक थकान महसूस होने लगती है। ऐसे में अगर आपको भी कुछ इसी तरह ज्यादा थकाम महसूस होती है, तो समय रहते डायबिटीज का टेस्ट जरूर करा लें।

त्वचा का रंग गहरा होना

डायबिटीज से पीड़ितों की स्किन पर कई बार गेहरे बैंगनी रंग के स्पॉट दिखाई देने लगते हैं। ऐसा कोहनी और कांख के पास ज्यादा देखने को मिलता है। स्किन के कलर में ये बदलाव होने का मतलब है कि खून में इंसुलिन की मात्रा बढ़ रही है। ऐसा होने पर भी तुरंत टेस्ट करा लें।

चमड़ी को मोटा और सख्त हो जाना

अगर आपके हाथ की उंगलियों के आसपास की चमड़ी अचानक कुछ मोटी और सख्त नजर आने लगी है, तो ये भी डायबिटीज के शुरुआती लक्षणों में से एक हो सकता है। ऐसा होने पर उंगलियों को मोड़ना में परेशानी होने लगती है। डायबिटीज के कारण फोरआर्म और अपर आर्म्स की स्किन भी मोटी व सख्त हो सकती है।

जल्दी ठीक नहीं होती चोट

डायबिटीज होने पर किसी भी तरह की चोट जल्दी ठीक नहीं होती पाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि शुगर का स्तर ज्यादा होने पर बैक्टीरिया इंफेक्शन अधिक हो जाता है, इसके साथ ही शरीर में खून का सर्क्युलेशन धीमा होने से भी चोट जल्दी ठीक नहीं होती है। ऐसे में अगर आप भी इस तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो इसे नंजरअंदाज बिल्कुल ना करें।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।