दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पिछले एक महीने से तिहाड़ जेल में है जहां उनका ब्लड शुगर हाई होने को लेकर लगातार राजनीति की जा रही है। दिल्ली के सीएम की ब्लड शुगर ईडी की हिरासत में कई बार फ्लकचुएट कर चुकी है। उनके वकील ने केजरीवाल की ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए कोर्ट में इंसुलिन का इंजेक्शन लगाने की मांग की थी जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। केजरीवाल को रोजाना 2 यूनिट इंसुलिन दिया जा रहा है।
अदालत के निर्देश पर गठित एम्स की पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हेल्थ की जांच की। डॉक्टर ने जेल में दो यूनिट इंसुलिन जारी रखने को कहा है। केजरीवाल इंसुलिन का दो यूनिट लेने के बाद पूरी तरह से स्वस्थ है।
ब्लड शुगर को नॉर्मल करने के लिए फिलहाल उनकी दवाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अब सवाल ये उठता है कि आखिर दो यूनिट इंसुलिन कितना होता है और ब्लड शुगर के किस स्तर पर इस डोज का सेवन करने की सलाह दी जाती है।
अपोलो हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा के डायबिटीज और थायराइड स्पेशलिस्ट डॉक्टर बीके राय ने बताया जो लोग इंसुलिन इंजेक्शन ले रहे हैं उनके लिए इंसुलिन सेंसिटिविटी फैक्टर को समझना बेहद जरूरी है। इंसुलिन सेंसिटिविटी फैक्टर यह बताता है कि इंसुलिन का एक यूनिट ब्लड में शुगर के स्तर को कितना कम कर सकता है। अब सवाल ये उठता है कि एक यूनिट इंसुलिन मरीज को लगाने पर वो ब्लड में शुगर का स्तर कितना कम करेगा। इंसुलिन सेंसिटिविटी फैक्टर को कैलकुलेट करने के लिए 1800 को एक दिन में ली जाने वाली इंसुलिन की खुराक से डिवाइड करें।
जैसे insulin sensitivity factor (ISF) = 1800 ÷ per day insulin dose. मान लीजिए शुगर का कोई पेशेंट सुबह इंसुलिन का डोज सुबह 8, दोपहर 6, शाम में 6 और सोते में 15 ले रहा है तो वो पूरा दिन में 35 ले रहा है। ISF= 1800 ÷ 35 करें तो 51 आएगा। इस तरह ISF 51 आएगा, अगर शुगर का ये मरीज 1 यूनिट इंसुलिन लगाएगा तो उसका 51mg ब्लड शुगर घटेगा।
दो यूनिट इंसुलिन कितनी शुगर कम करेगा?
इंसुलिन की 2 यूनिट खुराक ब्लड में शुगर के स्तर को 190 mg/dl से घटाकर 120 mg/dl तक कर देगी। हालांकि ब्लड शुगर के इस डोज से हाइपोग्लाइसीमिया की स्थिति हो सकती है इसलिए उससे बचें। इंसुलिन ले रहे हैं तो ब्लड शुगर की रेगुलर जांच करें और डाइट का ध्यान रखें। अक्सर लोग खाने से पहले इंसुलिन लेने की सलाह देते हैं ताकि खाने के बाद ब्लड में शुगर का स्तर हाई नहीं रहे।
कितना शुगर पहुंचने पर केजरीवाल को दिया गया 2 यूनिट इंसुलिन
पिछले हफ्ते केजरीवाल का ब्लड शुगर 320 mg/dl पहुंच गया था जिसे कंट्रोल करने के लिए केजरीवाल को इंसुलिन की 2 यूनिट खुराक दी गई थी। केजरीवाल टाइप-2 डायबिटीज के शिकार है। एम्स के डॉक्टरों ने उनकी शुगर कंट्रोल करने के लिए इस डोज को देने की सलाह दी है, जिसके बाद से केजरीवाल की हालत में सुधार है। डॉक्टर ने सलाह दी है कि केजरीवाल डायटीशियन द्वारा बनाए गए डाइट चार्ट का सेवन करें और इंसुलिन की इस डोज का सेवन करें।