Coronavirus Pandemic: कोरोना वायरस के कहर को कम करने के लिए आए दिन जरूरी एडवायजरी जारी की जाती है। इनमें फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल मुख्य तौर पर शामिल हैं। कई राज्यों में कहीं भी बाहर निकलने पर मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया गया है। लगभग सभी देशों के वैज्ञानिक इस घातक वायरस का इलाज और इससे जुड़ी जानकारियों को खोजने की हर संभव प्रयास कर रहे हैं। आम लोग भी घर में रहकर खुद को सुरक्षित रखने में जुटे हुए हैं और ज्यादातर लोग सरकार और हेल्थ ऑफिशियल्स द्वारा साझा किए गए निर्देशों का पालन कर रहे हैं। इस बीच, भारतीय आईकेयर स्पेशलिस्ट्स ने कहा है कि वायरस आंखों के जरिये भी फैल सकता है। हेल्थशॉट्स में छपी इस खबर के मुताबिक नेत्र विशेषज्ञ लोगों से अपने आंखों की सही तरीके से देखभाल और चश्मा पहनने की अपील कर रहे हैं।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स: खबर के अनुसार हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोविड- 19 का एक दुर्लभ लक्षण पिंक आई या फिर कंजंक्टिवाइटिस भी हो सकता है। किसी-किसी मामले में मरीज को फीवर, कोल्ड और कफ जैसे लक्षणों के बजाय माइल्ड कंजंक्टिवाइटिस भी हो सकता है। न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसीन में छपी एक रिसर्च के अनुसार 30 अलग-अलग चीनी अस्पतालों में भर्ती 1099 मरीजों में से 9 मरीजों को कंजंक्टिवल कंजेशन की शिकायत थी।

क्या हैं कंजंक्टिवाइटिस के लक्षण: कंजंक्टिवाइटिस या फिर पिंक आई के आम लक्षणों में आंखों में पानी आना, खुजली होना, रेडनेस या फिर डिस्चार्ज शामिल हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, किसी भी कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के आंखों से निकला हुआ डिस्चार्ज दूसरों में भी संक्रमण फैला सकता है। उनके अनुसार जिस तरह मुंह के जरिये ये वायरस दूसरों में फैलता है, ठीक उसी तरह ये आंखों से भी फैल सकता है। जब कोई भी व्यक्ति किसी संक्रमित जगह को छूने के बाद अपने हाथों को छूता है, तो इससे वो भी इस वायरस का शिकार हो सकता है। हालांकि, ऐसे मामले अब तक बहुत ही कम देखे गए हैं, लेकिन अगर किसी को आंखों से संबंधित कोई परेशानी हो रही है तो वो जरूर ही अपना टेस्ट करवाएं। साथ ही इससे बचने के लिए लोग चश्मा लगाएं।

कैसे करें बचाव: इस महामारी से बचने के लिए आंखों का ख्याल रखना बहुत ही आवश्यक है। अपने आंखों को बार-बार न मलें, साथ ही इस दौरान कॉन्टैक्ट लेंस भी न पहनें। जो लोग इसका इस्तेमाल करते हैं, उन्हें तुरंत इसके जगह पर चश्मे का यूज करना चाहिए। इसके अलावा, कहीं भी बाहर निकलने पर चश्मा पहनना न भूलें। इसके अलावा, जो लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं या फिर काफी देर तक कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल की स्क्रीन के सामने बैठे रहते हैं वो बीच-बीच में ब्रेक लें ताकि आपकी आंखों की ब्लिंकिंग रेट बढ़ सके। वहीं, इस बात का ध्यान रखें कि आंखों में हमेशा मॉइश्चर बना रहे। इसके लिए कुछ-कुछ देर पर आंख पर पानी की छींटे मारना सबसे अच्छा ऑप्शन है।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?