Coronavirus Patients in India: कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। दुनिया भर में हजारों लोगों को अपना शिकार बना चुके इस जानलेवा वायरस को लेकर WHO ने भी सभी देशों को चेतावनी देते हुए तैयार रहने को कहा है। भारत में भी कोरोना वायरस के कई केस सामने आए हैं और कुल संख्या अब 52 हो गई है। पिछले तीन दिनों में ये मामले बढ़े हैं और सबसे अधिक असर केरल में दिखाई पड़ रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यह आंकड़ा पचास के पार है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हैं केंद्र सरकार ने फ्रांस, जर्मनी और स्पेन के नागरिकों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी। दिल्ली और राजस्थान में बुधवार को दो पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई, देश में संक्रमण की कुल संख्या 52 हो गई। हालांकि राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी आंकड़े 63 बता रहे हैं।
कोरोना वायरस के प्रकोप को बढ़ता देख केंद्र सरकार की ओर से लगातार सतर्कता बढ़ती जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एयरपोर्ट पर सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है और फिर भारत में एंट्री दी जा रही है। सरकार द्वारा बताए गए आंकड़े के मुताबिक, अभी तक एयरपोर्ट पर 6 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग हो गई है। दिल्ली में इससे बचने के लिए मेट्रो और बसों की सफाई हो रही है, ताकि लोगों में किसी तरह का वायरस ना फैले।
कोरोना वायरस के लक्षण:
– बुखार
– सर्दी-जुकाम
– सांस लेने में परेशानी होने लगना
– मांसपेशियों में दर्द
– थकावट महसूस होना
बेहद खतरनाक है कोरोना वायरस: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार अभी कोरोना वायरस की सिर्फ शुरुआत हुई है और ये वायरस आने वाले समय में ज्यादा घातक साबित होगा। डब्लूएचओ के डायरेक्टर ने छोटे और कम विकसित देशों को अधिक सतर्क रहने की सलाह दी है।
इस तरह करें बचाव: अब तक कोरोना वायरस से बचने के लिए कोई वैक्सीन इजाद नहीं की जा सकी है। विशेषज्ञों के मुताबिक जागरुकता ही इस बीमारी की चपेट में आने से बचने का सबसे कारगर तरीका है। इस वायरस से पीड़ित व्यक्तियों में आमतौर पर खांसी-जुखाम, गले में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, बुखार जैसे शुरुआती लक्षण दिखते हैं। ऐसे में खांसी-जुखाम से पीड़ित लोगों के संपर्क में आने से बचें। साथ ही, लगातार अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर से हैंड वाश करें और अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।