Coronavirus Myths: कोरोना वायरस के मरीजों में दिनों-दिन इजाफा होते जा रहा है। देश भर में इस घातक वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 27 हजार से भी ज्यादा बढ़ गई है। अब तक दुनिया के 185 देशों के करीब 30 लाख लोगों को अपनी चपेट में ले चुके इस वायरस से संबंधित अफवाहों के फैलने की रफ्तार भी कम नहीं है। इस वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए दुनिया के कई हिस्सों में लॉक डाउन है, इस बीच खबर आ रही थी कि अगर कोई संक्रमित व्यक्ति आपके पास से गुजर जाए तो इंफेक्शन आप में भी फैल सकता है। हालांकि, इसमें कोई सच्चाई नहीं है, दुनिया भर में कोरोना वायरस से जुड़े हुए कई मिथक सोशल मीडिया के जरिये हर किसी तक पहुंच रहे हैं। ये वाट्सऐप के फॉरवर्डेड मेसेजेज हों या फिर फेसबुक पर साझा की गई कोई जानकारी, इन मिथकों के कारण लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। आइए जानते हैं क्या है सच्चाई-

बगल से गुजरने पर नहीं फैलता है वायरस: जब तक कोई व्यक्ति कोरोना वायरस के मरीज के संपर्क में नहीं आएगा, तब तक उसे संक्रमण का खतरा नहीं है। बता दें कि, ये वायरस दूसरे लोगों में इंफेक्टेड इंसान के मुंह से निकले ड्रॉपलेट्स के जरिये स्प्रेड होता है। यह खांसने, छींकने व बोलने से निकली ड्रॉपलेट से ही फैलता है। वहीं, कोरोना वायरस हवा से नहीं फैलता। यह हवा में कुछ घंटों तक रह सकता है, पर सामान्य परिस्थितियों में हवा के जरिये संक्रमित नहीं कर सकता। इसलिए सिर्फ किसी संक्रमित के पास से गुजरने भर से संक्रमण का खतरा नहीं होता।

इन अफवाहों से भी भरा है सोशल मीडिया: ऐसी अफवाह उड़ाई जा रही है कि 30 सेकेंड्स तक हैंड ड्रायर से निकलने वाली गर्म हवा के नीचे हाथ रख लेने से वायरस छूमंतर हो जाएंगे। इसके अलावा, कोरोना वायरस से लड़ने में माउथवाश मददगार है, ये भी खबर आ रही थी। हालांकि, डब्लूएचओ के अनुसार इन बातों में कोई भी सच्चाई नहीं है। वहीं, कई लोग इस वायरस से बचने के लिए अल्कोहल और क्लोरीन का छिड़काव भी कर रहे हैं। लेकिन ऐसा करने से वायरस तो नहीं ही मरते हैं बल्कि आपके कपड़ों और शरीर के लिए भी हानिकारक हो सकता है।

वायरस की पहचान के लिए जोड़े गए दूसरे लक्षण: अमेरिकी स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी, रोग नियंत्रण एवं निवारण केंद्र ने कोरोना वायरस के लक्षणों की ऑफिशियल लिस्ट में इस बीमारी से जुड़े 6 और लक्षण जोड़ दिये हैं। इन लक्षणों में ठंड लगना, ठंड लगने से लगातार कांपना, मांसपेशियों में दर्द, सिर दर्द, गले में खराश और स्मेल व टेस्ट का न आना जैसे नए लक्षण जोड़े गए हैं। बता दें कि इससे पहले कोविड-19 के आधिकारिक लक्षणों में सिर्फ बुख़ार, खांसी, सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण शामिल थे।