अमेरिकी बिजनेसमैन ब्रायन जॉनसन (Bryan Johnson) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। बता दें कि ब्रायन अपनी अनोखी चाह को लेकर खबरों का हिस्सा बने रहते हैं। वे नेचर के खिलाफ जाकर अपनी उम्र को कम करने में जुटे हैं। ब्रायन जॉनसन की उम्र 47 साल है लेकिन वे चाहते हैं कि एक बार फिर उनकी बायोलॉजिकल उम्र 18 साल हो जाए। यानी वे किसी 18 साल के लड़के की तरह ही दिखें, साथ ही उनके शरीर का हर अंग भी किसी 18 साल के व्यक्ति के अंग की तरह ही काम करे। इसके लिए ब्रायन हर साल करोड़ों रुपये खर्च करते हैं, साथ ही अपनी उम्र को रिवर्स करने के लिए बिजनेसमैन ने 30 डॉक्टर की टीम भी रखी हुई है।
वहीं, अब हाल ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर बिजनेसमैन ने बताया है कि फिर से यंग बनने के लिए उन्होंने अपनी बॉडी से एक लीटर प्लाज्मा हटा दिया है। इसके लिए उन्होंने TPE की मदद ली है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर TPE होता क्या है और क्या वाकई शरीर से प्लाज्मा हटाकर उम्र को कम किया जा सकता है? आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं इन सवालों का जवाब-
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
मामले को लेकर इंडियन एक्सप्रेस संग हुई खास बातचीत के दौरान यथार्थ सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, नोएडा एक्सटेंशन में हेमेटो-ऑन्कोलॉजी और बीएमटी के ग्रूप डायरेक्टर डॉ. पवन कुमार सिंह ने बताया, TPE यानी टोटल प्लाज्मा एक्सचेंज में व्यक्ति के ब्लड से प्लाज्मा को निकालकर इसे एल्ब्यूमिन या फ्रेश फ्रोज़न प्लाज़्मा (FFP) से बदला जाता है।
क्या होता है प्लाज्मा?
डॉ. सिंह बताते हैं, प्लाज्मा हमारे ब्लड का तरल घटक (liquid component of blood) होता है, जिसमें बॉडी के लिए जरूरी पोषक तत्व, हार्मोन और प्रोटीन होते हैं। हालांकि, इसके अलावा प्लाज्मा में अपशिष्ट उत्पाद भी होते हैं। टीपीई के दौरान, पेशेंट से ब्लड लिया जाता है, इससे प्लाज्मा को अलग किया जाता है और बचे हुए ब्लड को शरीर में वापस डालने से पहले एल्ब्यूमिन या फ्रेश फ्रोज़न प्लाज्मा के साथ मिलाया जाता है।
क्या TPE या शरीर से प्लाज्मा निकालकर उम्र को कम किया जा सकता है?
इस सवाल को लेकर डॉ. सिंह बताते हैं, ‘टीपीई का इस्तेमाल रक्तप्रवाह से असामान्य प्रोटीन या एंटीबॉडी जैसे हानिकारक पदार्थों को हटाने के लिए किया जाता है। इस प्रोसेस को आमतौर पर ऑटोइम्यून डिसऑर्डर, न्यूरोलॉजिकल डिजीज या बोन मेरो ट्रांसप्लांट जैसी स्थितियों में किया जाता है। हालांकि, इससे व्यक्ति की उम्र पर कोई असर पड़ता है, ये कहना मु्श्किल है।’
डॉ. सिंह से अलग इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल, नई दिल्ली में वरिष्ठ सलाहकार और ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन के प्रमुख डॉ. मोहित चौधरी ने बताया, ‘टीपीई उम्र बढ़ने को उलट सकता है, इसे लेकर गहन जांच होना बाकी है लेकिन कुछ समर्थकों का सुझाव है कि प्लाज्मा को हटाने से उम्र बढ़ने से जुड़े हानिकारक कारकों, जैसे इंफ्लेमेटरी साइटोकिन्स (inflammatory cytokines) को कम करके सेलुलर फ़ंक्शन को फिर से जीवंत किया जा सकता है। हालांकि, इसका समर्थन करने के लिए अभी वैज्ञानिक जांच की कमी है।’
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।