दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले लगातार चिंता का माहौल बना रहे हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में कोरोना संक्र मण के 2,790 नए मामले सामने आए और नौ मरीजों की मौत हुई है। नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में सक्रिय मामलों का आंकड़ा बढ़कर 10,498 तक पहुंच गया है। वहीं संक्रमण की दर 3.57 फीसदी दर्ज की गई है।
दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 6,65,220 मामले सामने आ चुके हैं। इन मरीजों में से 6,43,686 मरीज ठीक हुए हैं और यह बीमारी कुल 11,036 मरीजों की जान ले चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में 78,073 कोरोना संक्रमण की जांच की गई। इस समय दिल्ली में 5,698 मरीजों का इलाज घर में एकांतवास में किया जा रहा है। राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 2,183 तक पहुंच गई है।
दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में 1,971 मरीजों का इलाज अस्पताल में, 23 मरीजों का इलाज कोविड केयर सेंटर में और 16 मरीजों का इलाज कोविड हेल्थ सेंटर में किया जा रहा है। दिल्ली में अब तक कुल 1,46,53,735 कोरोना संक्रमण जांच की जा चुकी हैं। 24 घंटे के अंदर 47,026 आरटीपीसीआर जांच तो वहीं, 31,047 एंटीजन जांच की गई हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 6,65,220 मामले सामने आ चुके हैं। इन मरीजों में से 6,43,686 मरीज ठीक हुए हैं और कुल 11,036 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक की कोरोना संक्रमण दर 4.54 फीसद और मृत्युदर 1.66 फीसद रही है।
दिल्ली में आठवीं कक्षा तक बंद रहेंगे स्कूल
गुरुवार को दिल्ली सरकार ने आगामी शिक्षण सत्र 2021-22 में आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को स्कूल नहीं बुलाने का फैसला लिया है। दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। संबंधित मामले में दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय विभाग की तरफ से एक आदेश (सर्कुलर) जारी किया है। संभावना जताई जा रही है कि कोरोनाकाल की तर्ज पर ही इन छात्रों के लिए आॅनलाइन शिक्षा जारी रखी जाएगी।
शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय के आदेश से सभी स्कूलों के लिए यह सर्कुलर जारी किया गया है। आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि ये आदेश सरकारी स्कूलों के अतिरिक्त, सभी गैर सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों पर भी लागू होंगे। अगले आदेशों तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। आगामी 2020-21 के सत्र के लिए केवल कक्षा 9वीं व 11वीं के विद्यार्थियों को ही तय दिशा निर्देश का पालन करते हुए बुलाया जा सके। इन बच्चों की बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर ये आदेश जारी किए गए हैं।
इसकी मदद से छात्र अपनी बोर्ड परीक्षा, प्री बोर्ड परीक्षा, प्रैक्टिकल, परियोजना कार्य आदि कार्य कर सकेंगे। इन बच्चों को बुलाने की अनुमति भी अभिभावकों को सहमति के बाद होगी। अन्य कक्षाओं के लिए किसी भी छात्र को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। बच्चों को इसकी जानकारी उपलब्ध रहे, इसके लिए स्कूल प्रबंधन समिति एसएमएस सुविधा आदि से संबंधित बच्चों को इस बाबत जानकारी भेजेगी। इन आदेशों की एक-एक प्रति संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेजी गई है।
संक्रमण के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री ने
बुलाई आपात बैठक
दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के नए मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है। लगातार बढ़ रहे मामलों को काबू करने की रणनीति तैयार के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार की आपात बैठक बुलाई है। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन समेत स्वास्थ्य विभााग व संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल रहेंगे। बैठक में बढ़ते कोरोना मामलों के लिए एक्शन प्लान, टीका लगाने की मौजूदा स्थिति, सील क्षेत्र, अस्पतालों के बिस्तर प्रबंधन पर मंत्रणा होगी। सिरो सर्वे के साथ वर्तमान में कोरोना मामलों की मैपिंग आदि की मुख्यमंत्री समीक्षा करेंगे।
इस मामले में संबंधित विभागीय अधिकारियों को कोरोना से निपटने के लिए विस्तृत योजना के साथ बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली समेत देशभर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। दिल्ली में खुद मुख्यमंत्री इसकी कड़ी निगरानी कर रहे हैं और संबंधित अधिकारियों से प्रतिदिन की रिपोर्ट ले रहे हैं। हाल ही में दिल्ली सरकार ने कोरोना मामलो की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पतालों में फिर से बिस्तरों की संख्या बढ़ाई है। इसके अतिरक्त दिल्ली के सभी जिलों में जांच टीमें बनाई गई है जो संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर रही है।
जिला स्तरीय टीमें ऐसे लोगों पर नजर रख रही हैं और बिना मास्क के पाए जाने पर उन पर आवश्यक कार्रवाई कर रही हैं। दिल्ली में इस समय प्रतिदिन 80 हजार से अधिक जांच की जा रही है। सरकार अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराने के लिए बेहद गंभीर है। मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद दिल्ली में टीकाकरण केंद्र को बढ़ाकर 600 के करीब कर दिया है। गुरुवार से दिल्ली में 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए भी टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे के बीच किसी भी केंद्र पर जाकर टीका लगवा सकते हैं।