क्या आपकी रातें भी बस करवटें बदलती निकल जाती हैं और लाख कोशिश के बाद भी आपको नींद नहीं आती है? अगर हां, तो इसके पीछे आपके खानपान की आदतें भी जिम्मेदार हो सकती हैं। दरअसल, सोने से कुछ घंटे पहले तक कुछ खास चीजों का सेवन आपकी नींद भी खलल डाल सकता है। इसके अलावा रात को बिस्तर पर जाने से पहले कुछ फूड्स का सेवन आपकी सेहत पर भी खराब असर डालता है, जिससे भी आपनी नींद में बाधा आ सकती है। इस लेख में हम आपको 5 ऐसी ही चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें डिनर की थाली से बाहर कर आप बेहतर नींद पा सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-
चाय-कॉफी
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सोने से करीब 6 घंटे पहले तक चाय या कॉफी का सेवन आपकी नींद को प्रभावित कर सकता है। चाय और कॉफी में कैफीन पाया जाता है, जिसके सेवन से आपको नींद न आने की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में बेहतर नींद के लिए सोने से 6 घंटे पहले तक चाय या कॉफी का सेवन न करें। इससे अलग आप हर्बल टी पी सकते हैं।
मसालेदार खाना
सोने से पहले अधिक ऑयली या मसालेदार खाना भी नींद न आने की परेशानी का कारण बन सकता है। दरअसल, अधिक मसालेदार खाने पर आपको पेट से जुड़ी समस्याओं जैसे एसिड रिफ्लक्स, सीने में जलन आदि का सामना करना पड़ सकता है, जिससे भी नींद में खलल पड़ सकती है। इसके अलावा स्पाइसी फूड खाने के कारण बॉडी टेम्प्रेचर नेचुरली रूप से कम होने लगता है, जिससे भी नींद आने में परेशानी होती है। यही वहज है कि एक्सपर्ट्स खाने से पहले हल्का भोजन करने की सलाह देते हैं।
शुगर
सोने से पहले मीठा खाने से भी बचें, इससे भी आपको नींद न आने की समस्या से दो-चार होना पड़ सकता है। मीठा खाने से हाई लेवल एनर्जी पैदा होती है, जिससे नींद में दिक्कत आ सकती है, साथ ही ये ब्लड शुगर लेवल को बढ़ाकर भी आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। ऐसे में बेहतर नींद के लिए रात को सोने से करीब 3 घंटे पहले तक कुछ भी मीठा खाने से बचें।
डार्क चॉकलेट
सोने से पहले चॉकलेट खासकर डार्क चॉकलेट खाने से बचें। ये हाई एनर्जी फूड हैं, जिन्हें खाने पर आपको नींद न आने की परेशानी से जूझना पड़ सकता है।
शराब
किसी भी मात्रा में शराब पीने से नींद तो तुरंत आ जाती है लेकिन ये गहरी नींद नहीं होती है। शराब पीने के बाद आप बेहद जल्द सो जाते हैं, नींद के पहले चरण में गहरी नींद भी आती है लेकिन दूसरे चरण में नींद बार-बार टूटती है। ऐसे में आप अगली सुबह खुद को अधिक थका हुआ महसूस करने लगते हैं।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।