डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो बच्चों से लेकर युवाओं तक में आम बीमारी बन गई है। देश और दुनियां में डायबिटीज के मरीजों की संख्या में तेजी से इज़ाफा हो रहा है। अकेले भारत में ही 100 मिलियन से अधिक भारतीय इस ब्लड शुगर की बीमारी की गिरफ्त में हैं। आंकड़ों की माने तो 136 मिलियन लोग इसकी चपेट में आने की कगार पर हैं यानि प्रीडायबिटीज हैं। इस बीमारी के शुरुआती लक्षणों को जानना जरूरी है ताकि शुरुआती दौर में ही इस बीमारी को पीक पर पहुंचने से रोका जा सके। अगर ब्लड शुगर को शुरुआती दौर में कंट्रोल कर लिया जाए तो इस बीमारी के जोखिम से बचा जा सकता है।

डायबिटीज की बीमारी होने पर बॉडी में उसके शुरूआती लक्षण स्किन से लेकर बॉडी तक में दिखने लगते हैं। अगर ​डायबिटीज के शुरुआती लक्षणों को समझा जाए तो इस बीमारी को गंभीर होने से रोका जा सकता है। डायबिटीज के लक्षणों की बात करें तो अक्सर हम सभी जानते हैं कि ज्यादा प्यास लगना, बार-बार पेशाब आना और नर्वस डैमेज होना डायबिटीज के लक्षण हैं। लेकिन आप जानते हैं कि डायबिटीज के लक्षण स्किन पर भी दिखाई देते हैं। स्किन पर होने वाली कई परेशानियां डायबिटीज के लक्षण हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि ब्लड शुगर बढ़ने पर स्किन पर कौन-कौन से लक्षण दिखाई देते हैं।

स्किन पर डार्क मखमली पैच बनना

एकैन्थोसिस नाइग्रिकन्स (Acanthosis nigricans) स्किन पर होने वाली एक ऐसी समस्या है जिसमें स्किन पर काले,मोटे और मखमली धब्बे दिखाई देते हैं। ये पैच आमतौर पर गर्दन, बगल, कमर और ब्रेस्ट के नीचे परतों और सिलवटों में दिखाई देते हैं। हालांकि स्किन की ये समस्या बिना डायबिटीज वाले लोगों में भी हो सकती है। यह परेशानी इंसुलिन प्रतिरोध और प्रीडायबिटीज से जुड़ी होती है। हालांकि इस बीमारी का स्टीक कारण अभी समझा नहीं गया है लेकिन ऐसा माना जाता है कि यह ब्लड स्ट्रीम में इंसुलिन की अधिकता के कारण होता है।

स्किन पर पीले दाने दिखना

स्किन पर फूटने वाले ज़ैंथोमास छोटे, पीले-लाल रंग के उभार या घाव होना भी डायबिटीज के लक्षण हैं। ये निशान अत्यधिक उच्च ट्राइग्लिसराइड स्तर से जुड़े हैं, जो अनियंत्रित डायबिटीज में हो सकते हैं। इन उभारों में अक्सर खुजली होती है और ये अचानक दिखने लगते हैं।

स्किन पर पपड़ीदार धब्बे

स्किन पर पपड़ीदार धब्बे होना डायबिटीज से जुड़ी सबसे आम समस्याओं में से एक है। स्किन की इस परेशानी में स्किन पर हल्के भूरे, गोल या अंडाकार, पपड़ीदार पैच दिखाई देते हैं। ये निशान अक्सर पिंडलियों पर दिखाई देते हैं। इन धब्बों को कभी-कभी उम्र बढ़ने के धब्बे समझ लिया जाता है।

हाथ,पैर और टांगों पर छाले होना

डायबिटीज से संबंधी छाले डायबिटीज से जुड़ी एक दुर्लभ परेशानी हैं और स्किन की विशिष्ट स्थिति है। ये छाले अपने आप दिखने लगते हैं और दर्द नहीं करते। ये छालें हाथों,पैरों,टांगों और बाजुओं के आगे हो सकते हैं। ये छाले धीरे-धीरे ठीक होते हैं और निशान छोड़ जाते हैं।

उंगलियों और पैर की उंगलियों के आसपास की स्किन टाइट होना

डिजिटल स्केलेरोसिस एक स्किन की स्थिति है जिसमें उंगलियों और पैर की उंगलियों की स्किन मोटी और टाइट हो जाती है। इससे उंगलियों और पैर की उंगलियों को मोड़ना मुश्किल हो सकता है। ये परेशानी टाइप 1 डायबिटीज के मरीजों में अधिक आम है।