कान का दर्द एक ऐसी परेशानी है जिसकी वजह से खाना-पीना और सोना सब मुहाल हो जाता है। कान में दर्द होने का सबसे बड़ा कारण बैक्टीरिया है। कान में दर्द और भी कई कारणों की वजह से हो सकता है जैसे कान में पानी चला जाना, जमा हुआ कान का मैल, कान पर अधिक दबाव पड़ना, एलर्जी, सर्दी-जुकाम, स्किन में किसी तरह के इंफेक्शन की वजह से भी काम में दर्द हो सकता है।
कुछ लोगों की आदत होती है वो नहाते में कानों में अंदर तक पानी देकर साफ करते हैं जिससे पानी कान के अंदर तक चला जाता है और कान के अंदर की नलिका गीली रहने लगती है। कान के अंदर की नलिका गीली रहने और फंगल संक्रमण के खतरे के कारण ये दर्द ज्यादा परेशान करता है। आप भी अक्सर कान के दर्द से परेशान रहते हैं तो उसका घरेलू इलाज करें। घरेलू नुस्खों की मदद से आप कान के दर्द से छुटकारा पा सकते हैं।
ठंडी या गर्म सेक से सिकाई करें: कान के दर्द से परेशान हैं तो कान की सिकाई करें। सिकाई करने के लिए आप गर्म पानी से या फिर बर्फ से सिकाई कर सकते हैं। सिकाई करने के लिए आप हीटिंग पैड या फिर आइस पैड का सहारा ले सकती है। ठंडा- गर्म पैड नहीं होने पर आप कपड़े को गर्म या ठंडे पानी में भीगोकर उससे सिकाई कर सकते हैं।
लहसुन का तेल लगाएं: कान के दर्द से राहत दिलाने में लहसुन का तेल असरदार है। एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर लहसुन संक्रमण को कंट्रोल करेगा साथ ही कान के दर्द से भी छुटकारा दिलाएगा। लहसुन का तेल बनाने के लिए आप लहसुन की कलियों को सरसों के तेल में डालकर गर्म करें। जब लहसुन भूरा हो जाए तो गैस से उतार कर छान लें। तेल गुनगुना होने पर उसकी 2-3 बूंदें कान में डालें। लहसुन का तेल कान के दर्द से छुटकारा दिलाएगा।
प्याज का रस: प्याज में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण कान में इंफेक्शन के खतरे को कम करते हैं। प्याज का रस इस्तेमाल करने से कान के दर्द से राहत मिलती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक कान में दर्द होने पर एक चम्मच प्याज के रस को हल्का गुनगुना कर लें और दिन में दो बार कान में 2 से 3 बार डालें कान के दर्द से राहत मिलेगी।