महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने 22 दिसंबर को विधानसभा में कहा है कि सरकार दिशा सालियान केस (Disha Salian Case) की जांच के लिए एसआईटी का गठन करेगी। बता दें कि दिशा सालियान सेलिब्रिटी (Disha Salian) मैनेजर थीं, जिनकी साल 2020 में कथित तौर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उधर, बीजेपी विधायक नितेश राणे (Nitesh Rane) ने इस मामले में शिवसेना नेता पूर्व सीएम उद्ध ठाकरे ( Uddhav Thackeray) के बेटे आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) का नारको टेस्ट कराने की मांग की है और कहा है कि इससे दिशा सालियान केस की सच्चाई सामने आ जाएगी।

इस पूरे मामले पर आदित्य ठाकरे ने कहा है कि सरकार नागपुर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट में कथित अनियमितता से ध्यान भटकाने के लिए यह मुद्दा उठा रही है। विपक्ष का आरोप है कि नागपुर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट में अनियमितता हुई है और सीएम एकनाथ शिंदे पर हमलावर है।

कौन थीं दिशा सालियान? (Who was Disha Salian)

28 वर्षीय दिशा सालियन (Disha Salian) सेलिब्रिटी मैनेजर थीं, जो बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से लेकर अभिनेता वरुण शर्मा (Varun Sharma) के लिए काम कर चुकी थीं। सुशांत सिंह राजपूत के निधन से सप्ताह भर पहले 8 जून 2020 को दिशा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। हालांकि पुलिस के मुताबिक दिशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था। इसी आधार पर Accidental Death Report (ADR) भी तैयार की गई थी।

दिशा सालियान की मौत के बाद क्या दावे किये गए थे?

दिशा सालियान की मौत के ठीक एक सप्ताह बाद 14 जून 2020 को जब सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत हुई तो सोशल मीडिया पर दोनों मौतों को जोड़कर देखा जाने लगा और दावा किया गया कि दोनों की हत्या हुई है और इसमें किसी एक शख्स का हाथ है। तमाम लोगों ने दावा किया था कि इस हत्या में कुछ राजनेता शामिल हैं।

मुंबई पुलिस दिशा सालियान केस की जांच में क्या मिला?

मुंबई पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जांच अधिकारी यानी IO ने कई महीने तक गहराई से पड़ताल के बाद असिस्टेंट कमिश्नर को फाइनल रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें कहा गया था कि दिशा की मौत में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। इस रिपोर्ट को पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पंचनामा और उनके परिजनों के स्टेटमेंट के आधार पर तैयार किया गया था। एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान ज्यादातर आरोपों में किसी तरह की कोई सत्यता नहीं पाई गई थी।

क्या है मौत से पहले पार्टी वाला एंगल?

दिशा सालियान (Disha Salian) की मौत के बाद सोशल मीडिया पर एक वर्ग ने यह भी दावा किया कि मौत से पहले दिशा ने कुछ नेताओं के साथ पार्टी की थी। ऐसे में पुलिस ने दिशा के मंगेतर के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो ऐसा कुछ नहीं पाया गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दिशा सिर्फ एक बार सामान की डिलीवरी लेने के लिए घर से निकली थीं, पार्टी जैसी कोई बात नहीं नजर आई थी। बता दें कि निधन के वक्त दिशा अपने मंगेतर के साथ रहा करती थीं।

यह भी दावा किया गया था दिशा सालियान प्रेग्नेंट थीं, हालांकि पोस्टमार्टम के बाद यह बात भी झूठी निकली थी। कुछ पोस्ट में यह भी दावा किया गया था कि दिशा सालियान की बॉडी पर कोई कपड़े नहीं थे, हालांकि दिशा के पिता ने यह दावा खारिज कर दिया था, जो घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे थे।

सुशांत सिंह राजपूत केस में क्या निकला?

उधर, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death Case) के निधन की जांच कर रही मुंबई पुलिस को इस मामले में भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला था। हालांकि सुशांत के परिजनों के स्टेटमेंट के आधार पर बिहार में भी एफआईआर दर्ज हुई थी। बाद में इस केस को सीबीआई को सौंप दिया गया था। लेकिन केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में अब तक न तो किसी को आरोपी बनाया है और न ही किसी निष्कर्ष पर पहुंची है।