विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म ‘बैड न्यूज’ 19 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। रिलीज से पहले फिल्म से विक्की कौशल का गाना ‘तौबा तौबा’ खूब वायरल हुआ। गाने में विक्की के मूव्स की खूब तारीफ हो रही है। इस गाने पर कई लोगों ने डांस किया लेकिन युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना जैसे लीजेंड क्रिकेटर्स ने जो वीडियो बनाया है उसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। खुद विक्की कौशल भी लूप में ये वीडियो देख रहे हैं।

हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड का खिताब भारत ने अपने नाम किया, जिसमें सभी देश के लेजेंड क्रिकेटर्स गेम खेलते नजर आए। पाकिस्तान और इंडिया फाइनल में थे और उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस देते हुए गेम जीत लिया। अब वो यंग तो रह नहीं गए तो गेम के बाद उनकी हालत क्या हुई इसकी जानकारी उन्होंने विक्की कौशल के गाने तौबा तौबा के जरिए दी है। इंडियन क्रिकेटर के दिग्गज खिलाड़ी युवराज, हरभजन और सुरेश रैना के साथ गुरकीरत सिंह भी इस वीडियो में नजर आए। तौबा तौबा गाने का अपना वर्जन शेयर करते हुए हरभजन सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा है: बॉडी की तौबा तौबा हो गई, 15 दिनों के लेजेंड्स क्रिकेट में। बॉडी के हर पार्ट में दर्द है। सीधा मुकाबला हमारे भाई विक्की कौशल और करन आहूजा को, तौबा तौबा का हमारा डांस वर्जन। क्या गाना है।

वीडियो पर कमेंट करते हुए विक्की कौशल ने लिखा: हा हा हा हा इसे लूप में देख रहा हूं। एब्सल्यूटली लेजेंड्स।

वहीं नेहा धूपिया ने कमेंट किया- ये तो बैड न्यूज है।

प्राइम वीडियो ने कमेंट करते हुए लिखा: तौबा तौबा सही हुआ है।

आपको बता दें, बैड न्यूज में विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। यह फिल्म 19 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है।