उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। पार्टियां लोगों का दिल जीतने की पुरी-पूरी कोशिश कर रही हैं। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सत्ता में वापसी के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाते नजर आ रहे हैं। वह जनता को अपने किये गए कामों को गिनाते नहीं थक रहे हैं। हालांकि चुनाव के खत्म होने के बाद उनकी फिल्में देखने की योजना है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि वह चुनाव के खत्म होने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की खबर जरूर देखेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बात का जिक्र लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में किया। दरअसल, पत्रकार से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनेगी और दुनिया की सबसे अच्छी फिल्म सिटी बनेगी।” उनकी इस बात पर पत्रकार ने उनसे कहा, “आपने तो कह भी दिया है कि चुनाव के बाद फिल्म देखेंगे?”
पत्रकार की बात का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कंगना जी की फिल्म तो मैं जरूर देखुंगा।” इंटरव्यू में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी तंज कसने से पीछे नहीं हटे। उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि उनसे उम्मीद ही क्या की जा सकती है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव का जिक्र करते हुए कहा, “12 बजे सोकर कोई व्यक्ति उठेगा। फिर 2 बजे तक अपने काम-धाम के लिए आगे बढ़ेगा, तब तक उसे साइकिल की याद आ जाएगी तो साइकलिंग के लिए निकलेगा। फिर उनसे क्या ही उम्मीद करते हैं?” इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव के आरोपों पर जवाब देने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।
दरअसल, पत्रकार ने अखिलेश यादव के आरोपों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री से कहा, “उनका कहना है कि जिस स्टेडियम का नाम आपने ‘अटल बिहारी वाजपेयी’ स्टेडियम रखा, वह उन्होंने बनवाया था। एक्सप्रेस-वे को लेकर भी उनका ऐसा ही कुछ कहना है।” इस बात का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “किसी ने संभवत: उन्हें यह लिखकर नहीं दिया कि पूरे उत्तर प्रदेश का निर्माण भी उन्होंने ही किया था।”