नसीरुद्दीन शाह की गिनती बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में की जाती है। अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर अपनी फिल्मों के अलावा बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। नसीरुद्दीन शाह इन दिनों अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। बीतें कुछ दिनों से एक्टर ऐसे बयान दे चुके हैं, जिनपर काफी हंगामा मचा हुआ है।

विवादों का बढ़ता हुए देखकर एक्टर ने अब माफी मांगी है। दरअसल कुछ दिन पहले नसीरुद्दीन ने कहा था कि पाकिस्तान में पहले की तुलना में अब सिंधी नहीं बोली जाती। इस पर पाकिस्तान में सिंधी समुदाय के कुछ एक्टर्स ने आपत्ति जताई थी। अब अपने इस बयान पर नसीरुद्दीन शाह ने माफी मांग ली है। वहीं दूसरी और उन्हें भारत में मराठी भाषा को फ़ारसी से जोड़ने पर भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

पाकिस्तान के सिंधियो से एक्टर ने मांगी माफी

पाकिस्तान में विरोध का सामना करने के बाद नसीरुद्दीन शाह ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ओके ओके, मैं पाकिस्तान की पूरी सिंधी भाषी आबादी से माफी मांगता हूं, जो मुझे लगता है कि मेरी गलत राय से बहुत आहत हैं। मैं मानता हूं कि मुझे गलत जानकारी थी, लेकिन क्या इसके लिए मुझे सूली पर चढ़ाना जरूरी है? जैसा कि यीशु ने कहा था कि ‘उसे मुक्त होने दो …’। सच में कई सालों तक खुद को एक समझदार व्यक्ति समझे जाने के बाद भी मुझे ‘अज्ञानी’ और ‘दिखावा करने वाला बौद्धिक’ कहलाने में काफी मजा आ रहा है। यही बदलाव है।

सोशल मीडिया यूज़र्स भी नसीरुद्दीन शाह के बयान और माफ़ी पर टिप्पणी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि “नसीरुद्दीन शाह साहब, हम आपको सूली पर नहीं चढ़ा रहे हैं लेकिन आप जैसी शख़्सियत से इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं रखते।”

सिंधी और मराठी भाषाओं पर कमेंट करना भी पड़ा था महंगा

वहीं कुछ दिनों पहले, नसीरुद्दीन ने सिंधी और मराठी भाषाओं पर अपने कमेंट पर हो रही ट्रोलिंग का जवाब दिया। 8 जून को अपने फेसबुक पोस्ट में, उन्होंने अपने गलत बयानों को स्वीकार किया था और लिखा था कि “मेरे कहने का मतलब था कि हमारे देश में भाषाओं में कितनी विविधता है। सभी एक दूसरे से मिलती जुलती हैं। उर्दू भी हिंदी, तुर्की अरबी और फारसी का मिश्रण है। अंग्रेजी भाषा भी कई यूरोपियन लैंग्वेज से मिल कर बनी है।” बता दें कि नसीरुद्दीन शाह हाल ही ताज डिवाइडेड बाय ब्लड के दूसरे सीजन में दिखाई दिए। उन्होंने सीरीज में अकबर का रोल अदा किया है।