अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों से पूजा-अर्चना के बाद उनकी प्राण प्रतिष्ठा की। इस मौके पर कई दिग्गज नेता और बॉलीवुड सेलेब्स राम नगरी पहुंचे हैं।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट से लेकर रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ जैसे सिनेमा के सितारे नजर आए। बता दें कि इस समारोह का हिस्सा बनने के लिए अक्षय कुमार को भी न्योता मिला था। हालांकि वह अयोध्या नहीं पहुंच सके। आखिर ऐसा क्यों हुआ आइए आपको बताते हैं।
अक्षय कुमार इस वजह से नहीं पहुंचे अयोध्या
अक्षय कुमार ने हाल ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था इस वीडियो में उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी नजर आए। इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा कि श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के पावन दिन पर आप सब को अनेक शुभकामनाएं। जय श्री राम।’ अब सवाल उठता है कि आखिर एक्टर प्रभु श्री राम की नगरी क्यों नहीं पहुंचे।
ईटाइम्स से जुड़े सूत्र ने कहा है कि अक्षय कुमार ने इस फंक्शन के ऑर्गेनाइजर को अपने पहले कमिटमेंट के बारे में बताया है, जो प्रोड्यूसर के साथ पहले से ही तय है और क्योंकि ये कॉम्बिनेशन शूट है इसलिए हो सकता है कि वो इवेंट अटेंड न कर पाएं। दरअसल अक्षय कुमार इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की रिलीज डेट भी आ गई है।
खिलाड़ी कुमार ने देशवासियों की दी शुभकामनाएं
वहीं अक्षय कुमार ने अपने वीडियो में कहा कि ‘मैं अक्षय कुमार और मेरे साथ हैं दोस्त टाइगर श्रॉफ, हम दोनों की तरफ से आप सभी को जय श्री राम। आज का दिन पूरी दुनिया में राम भक्तों के लिए बहुत बड़ा दिन है। कई सौ सालों की प्रतीक्षा के बाद, ये दिन आया है कि रामलला अपने घर अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में आ रहे हैं।’ टाइगर श्रॉफ ने कहा कि ‘हम सब ने बचपन से इतना कुछ सुना है और आज इस दिन को होते हुए देख पाना और जी पाना बहुत बड़ी बात है।’
इन सितारों को नहीं मिला न्योता
जहां बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे अयोध्या पहुंचे हैं। तो वहीं शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे कई बड़े स्टार्स को न्योता नहीं दिया गया।