Who Is Medha Rana: साल 1997 में रिलीज हुई जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर’ एक मल्टीस्टारर फिल्म थी, जिसमें सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना और पूजा भट्ट समेत कई सेलेब्स नजर आए। इस मूवी को दर्शकों से खूब प्यार मिला। फिल्म के 27 साल पूरे होने के बाद मेकर्स ने एक वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी कि वह ‘बॉर्डर’ का पार्ट 2 लेकर आ रहे हैं। यह सुनने के बाद लोग काफी खुश हो गए और अब इसकी रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस बार ‘बॉर्डर 2’ के निर्देशन की कमान अनुराग सिंह ने अपने हाथ में ली। वहीं, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं और फिल्म में वरुण धवन, सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी समेत कई स्टार्स नजर आएंगे। अब मेकर्स ने इसमें शामिल होने वाली एक एक्ट्रेस से इंट्रोड्यूस कराया। उन्होंने बताया कि मेधा राणा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का हिस्सा हैं, जो वरुण धवन के अपोजिट नजर आएंगी। ऐसे में अब बहुत से लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर मेधा है कौन, तो चलिए आपको बताते हैं उनके बारे में।
कौन है ‘बॉर्डर 2’ एक्ट्रेस मेधा राणा
इस साल बॉलीवुड में कई नए चेहरे देखने को मिले। हाल ही में ‘सैयारा’ एक्ट्रेस अनीत पड्डा का अभिनय लोगों को काफी पसंद आया, जो एक आउटसाइडर हैं और अब अगले साल लोगों को मेधा राणा का अभिनय देखने को मिलेगा। बता दें कि मेधा नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं, लेकिन ‘बॉर्डर 2’ उनकी मूवी नहीं होगी, वह पहले ही ‘फ्राइडे नाइट प्लान’, ‘लंदन फाइल्स’ और ‘इश्क इन द एयर’ में काम कर इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं। हालांकि, ‘बॉर्डर 2’ एक्ट्रेस के करियर की एक अच्छी टर्निंग पॉइंट फिल्म साबित हो सकती है।
आर्मी परिवार से है मेधा का नाता
मेधा राणा के लिए ‘बॉर्डर 2’ इसलिए भी खास है, क्योंकि वह भी आर्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। मूल रूप से बेंगलुरु की रहने वाली मेधा गुड़गांव में पली-बढ़ीं और उनका सपना शुरुआत से ही एक्ट्रेस बनने का था। मेधा ने 16 साल की उम्र में ही एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया। फिर 2014 में उन्होंने मार्केटिंग इंटर्न के रूप में काम किया। इसके बाद उनके हाथ ‘लंदन फाइल्स’ लगी और यही से उनके लिए इंडस्ट्री के दरवाजे खुल गए।
सिर्फ इतना ही नहीं, इससे पहले मेधा राणा सिंगर अरमान मलिक के म्यूजिक वीडियो ‘बरसात’ में भी नजर आ चुकी हैं। इसमें उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी। मूवी और म्यूजिक वीडियो के अलावा मेधा ‘ट्रेसेमे’, ‘लेंसकार्ट’, ‘कैडबरी’ समेत कई विज्ञापनों का भी हिस्सा रही चुकी हैं।
कब रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’?
सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ अगले साल 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।