बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की इफ्तार पार्टी हर साल सुर्खियों में रहती है। बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि छोटे पर्दे के भी सितारे शामिल होते हैं। वहीं हाल ही में रविवार को मुंबई के बांद्रा में ताज लैंड्स एंड में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें इस लिस्ट में सुनील शेट्टी, सलमान खान शाहरुख खान, शहनाज गिल, प्रीति जिंटा, अहान पांडे, चंकी पांडे, रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख, रश्मि देसाई, रोहित सराफ, अलविरा अग्निहोत्री, अतुल अग्निहोत्री, अब्बास मस्तान, पुलकित सम्राट, हुमा कुरैशी, इमरान हाशमी, पूजा हेगड़े, शालिन भनोट , करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश, नरगिस फाखरी, साजिद खान, उर्मिला मातोंडकर, जावेद जाफरी, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, हुमा कुरैशी और कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ, इमरान हाशमी और डेविड धवन सहित बॉलीवुड हस्तियां इस पार्टी में नजर आए।

हर साल की तरह इस साल भी बाबा सिद्दीकी ने अपने बेटे के साथ इफ्तार पार्टी की मेजवानी की। जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। पार्टी के कई वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर बाबा सिद्दीकी कौन हैं, जिनकी पार्टी में सितारों का मेला लगता है और जिनके एक बुलावे पर सलमान खान और शाहरुख जैसे बड़े सितारे दौड़े चले आते हैं।

कौन हैं बाबा सिद्दीकी

अगर आप सोच रहे हैं कि बाबा सिद्दीकी कोई एक्टर हैं तो आप गलत हैं। राजनीति की जानकारी रखने वाले लोग जानते हैं कि वह मुंबई कांग्रेस के नेता हैं। बाबा जब कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे तभी से वह कांग्रेस पार्टी से जुड़ गए थे। इसके बाद वह अलग-अलग आंदोलनों से जुड़ते चले गए। बाबा ने मुंबई के एमएमके कॉलेज से पढ़ाई की है।

कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद बाबा 2 बार म्युनसिपल कॉरपोरेटर के तौर पर काम किया। साल 1999, 2004 और 2009 में लगातार तीन बार विधायक रहे और इसी दौरान उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया। 1977 में वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गए।

बाबा को मुंबई में जन नेता के तौर पर जाना जाता है। वह हर समय अपने क्षेत्र के लोगों की मदद करने के लिए उपलब्ध रहते हैं। उन्होंने अपने विधायक निधि का इस्तेमाल क्षेत्र के विकास कार्यों में किया जिसके कारण वह लोगों के बीच और ज्यादा पॉप्युलर हो गए।

बाबा सिद्दीकी नेटवर्थ

बाबा सिद्दीकी अपनी इफ्तार पार्टी के लिए जाने जाते हैं। फ्रेसर्स लाइव में छवि रिपोर्ट के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की नेटवर्थ लगभग 7.2 मिलियन बताई जाती है। हालांकि कांग्रेस नेता कि वास्तविक कमाई के बारे में सही जानकारी अज्ञात है। बाबा सिद्दीकी का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारों के साथ भी अच्छा रिश्ता है। वह हर साल रमजान के दौरान एक बड़ी इफ्तार पार्टी रखते हैं जिसमें राजनीति जगत के लोगों के साथ-साथ बड़े पर्दे और छोटे पर्दे के सेलेब्स शामिल होते हैं। बताते चले कि साल 2018 में बाबा सिद्दीकी के घर ED का छापा पड़ा था। जिसमें करीब 462 करोड़ की संपत्ति अटैच की गई थी।