यूपी विधानसभा चुनाव में नेताओं की रैली में भीड़ एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। टीवी चैनल्स से लेकर सोशल मीडिया पर भी भीड़ पर चर्चा हो रही है। नेता भी एक दूसरे पर भीड़ को लेकर खूब तंज कस रहे हैं। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ की एक सभा की फोटो पर खूब चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग भी इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

तस्वीर शेयर करते हुए योगी आदित्यानाथ ने किया ट्वीट: चौथे चरण के प्रचार के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ लखीमपुर खीरी पहुंचे थे। सभा में भीड़ अधिक थी और कुछ पेड़ पर चढ़कर बैठे थे। सीएम योगी ने इस सभा की तस्वीरों को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि जनपद लखीमपुर खीरी में उमड़े जन सैलाब को देखकर माफियावादियों और दंगावादियों के खेमे में खलबली मच गयी है।  किसानों, नौजवानों, महिलाओं और वृद्धजनों के ऐतिहासिक समर्थन से यहां सुशासन की प्रचंड विजय का मार्ग प्रशस्त हो गया है। धन्यवाद मेरे लखीमपुर खीरी वासियों।

मनोज तिवारी ट्वीट कर बताया रामसेना: पेड़ पर बैठकर योगी का भाषण सुनते लोगों की तस्वीर पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसी तस्वीर को शेयर करते हुए भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने ट्विटर पर लिखा कि मोदी सेना रामसेना की ही तरह है .. ध्यान से देखिये। मनोज तिवारी के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कौस्तुभ सिंह यादव नाम के यूजर ने लिखा कि इसमें आप कहां हैं नेता जी? सेना में कोई पद भी है आपके पास या केवल गाने बजाने हेतु आपको रखा है?

लोगों की प्रतिक्रियाएं: निशांत पंत नाम के यूजर ने लिखा कि सीधे सीधे बोलो न “बानर सेना”। आयुष चौधरी नाम के यूजर ने लिखा कि सीधा-सीधा बंदर सेना क्यों नही बोल देते। संदीप शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि बुझौवल बुझाकर बोलने से अच्छा होता सीधे बंदर बोल देते इन युवाओं को। एक अन्य यूजर ने लिखा कि सीधे-सीधे भाजपाइयों को बंदर बोला जा रहा है।

आकाश शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि 10 मार्च के बाद ये सारी सेना सपने में बारहवीं के बाद इंटर में एडमिशन लेगी, फिर मोदी, योगी, अमित शाह उनको लैपटॉप/टैबलेट देंगे। अश्वनी खटक नाम के यूजर ने लिखा कि काम की बात करो। इस सेना को रोजगार दो, पेड़ पर मत बैठओ नही तो बीजेपी की लंका में यही आग लगाने वाले हैं।