बॉलीवुड में तीन खान्स का सिक्का आज भी खूब चलता है। एक वक्त तो ऐसा था कि माना जाता था कि तीनों खान स्टार्स के बीच एक दूसरे से आगे निकलने का कॉम्पिटीशन है। कभी शाहरुख खान और सलमान खान को लेकर तो कभी एसआरके और आमिर खान को लेकर लड़ाई झगड़े की खबरें आने लगी थीं। शाहरुख खान और सलमान खान ने तो फिर भी कई बार कुछ फिल्मों में साथ काम किया है, कई दफा इवेंट्स से लेकर शोज में एक फ्रेम में नजर आए हैं।

लेकिन आमिर-शाहरुख और सलमान तीनों साथ में कभी किसी फिल्म के एक फ्रेम में नहीं देखे गए थे। फिल्म ‘ओम शांति ओम’ बनाते वक्त फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने ठानी थी कि वह तीनों खान्स को साथ में एक फ्रेम में लाएंगी। लेकिन ये काम फराह खान के लिए इतना आसान नहीं था।

शाहरुख खान की फिल्म में कैमियो रोल देने के लिए इंडस्ट्री के बड़े से बड़े स्टार्स आए थे। मिथुन चक्रवर्ती से लेकर धर्मेंद्र और सलमान खान भी शाहरुख खान की फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस करते दिखे थे। फराह खान ने जब आमिर खान को शाहरुख खान की फिल्म में कैमियो करने के लिए बुलाया तो मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने आने से साफ इनकार कर दिया था। इसके पीछे की वजह भी उन्होंने फराह को बताई थी। इस बारे में खुद फराह खान ने बताया था। (जब शाहरुख खान ने गोविंदा के लिए कह दी थी इतनी बड़ी बात! बेहद नाराज हो गए थे एक्टर; SRK ने सबके सामने मांगी थी माफी!)

फराह खान ने IFFI 2019 में इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि फराह चाहती थीं कि आमिर खान भी इस शॉट का हिस्सा बनें लेकिन आमिर खान ने मना कर दिया था। फराह ने कहा था-‘मैं आमिर खान को इसमें चाहती थी। मैं तीनों खान्स को एक फ्रेम में लाकर इसे ऐतिहासिक बनाना चाहती थी। लेकिन आमिर खान ने मुझे 10 दिन तक लटकाए रखा। फिर बाद में उन्होंने कहा कि वह ये नहीं कर पाएंगे क्योंकि उन्हें अपनी फिल्म तारे जमीं पर की एडिटिंग करनी है।’

बता दें, फिल्म ओम शांति ओम के एक गाने में फिल्म इंडस्ट्री के तमाम बड़े सितारे शामिल हुए थे। शिल्पा शेट्टी से लेकर मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, करिश्मा कपूर आदि एक्ट्रेस भी गाने में अपनी एक झलक दिखा कर गई थीं। (आपके पास ऐसा क्या है जो SRK के पास नहीं? अमिताभ ने कह डाली थी ये बात; फिर शाहरुख खान ने पलट कर दिया था सॉलिड जवाब)

तो वहीं इस गाने में दिलीप कुमार और सायरा बानो भी नजर आने वाले थे। शाहरुख ने खुद इस बात की जिम्मेदारी उठाई थी कि वह दिलीप कुमार और सायरा बानो को राजी करेंगे लेकिन फिर बाद में ये न हो सका। हालांकि इस गाने में विद्या बालन, रानी मुखर्जी, प्रियंका चोपड़ा, शबाना आजमी, उर्मिला मातोंडकर, अरबाज खान, डीनो मोरिया, जूही चावला, सलमान खान, संजय दत्त, लारा दत्ता, सुनील शेट्टी जैसे बड़े स्टार्स मौजूद रहे थे।