बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी इंडस्ट्री के बेहतरीन सितारों में से एक हैं। उनका अभिनय लोगों को काफी पसंद आता है। वह एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म इंडस्ट्री से लंबे समय तक ब्रेक लेने के बावजूद फिटनेस के प्रति जुनून ने ही उन्हें आज भी रेलिवेंट बनाकर रखा है। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने फिटनेस के प्रति अपने जुनून के कारण 40 करोड़ का तंबाकू का एड कैंपेन भी ठुकरा दिया था।

इंडस्ट्री से ब्रेक लेने पर बोले सुनील शेट्टी

हाल ही में पीपिंग मून से बात करते हुए सुनील शेट्टी ने बताया कि 2017 में उनके पिता वीरप्पा शेट्टी की मौत से वह बहुत दुखी हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से लंबा ब्रेक ले लिया था। अभिनेता ने कहा, “2017 में निधन से पहले पिताजी 2014 से बीमार थे और मैं उनकी देखभाल कर रहा था। मैं मानसिक रूप से ठीक नहीं था। मैंने पूरी तरह से काम छोड़ दिया था। फिर उनका निधन हो गया। हालांकि, उसी सुबह मुझे एक हेल्थ शो को करने का ऑफर मिला।”

यह भी पढ़ें: TMMTMTTM Box Office Collection: ‘धुरंधर’ के आगे पस्त हुई कार्तिक-अनन्या की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’, तीसरे दिन किया इतना बिजनेस

सुनील शेट्टी ने यह स्वीकार किया लगभग 5 साल तक उन्होंने काम से दूरी बना रखी थी और अपने पिता के निधन वाले दिन ऑफर मिलना उन्हें ब्रह्मांड का एक संकेत लगा। एक्टर ने कहा, “मैंने इसे एक बुलावा समझा और फिर मैं एक्टिंग में वापस आ गया और कुछ साउथ फिल्में कीं। जब आप 6-7 साल का गैप लेते हैं, तो आपको लगता है कि आपको अपना काम नहीं आता, चीजें बदल गई हैं और कोई आपको नहीं जानता, सब नए हैं, इसलिए मैं सहज नहीं था।”

सुनील शेट्टी ने आगे कहा, “कोविड के बाद मैंने खुद को अलग तरह से देखना शुरू किया। मैंने खुद को मजबूत बनाया, ट्रेनिंग, पढ़ना और बहुत सी दूसरी चीजें करना शुरू किया। फिर मुझे खुद पर इतना कॉन्फिडेंस आ गया कि मुझे लगा कि मुझे किसी से वैलिडेशन की जरूरत नहीं है। भगवान दयालु रहे हैं, माता लक्ष्मी हर बार जब मुझे उनकी जरूरत होती, उनकी कृपा रही। वह मेरे साथ हैं, बिना मेरे मांगे और इससे आपको एक अलग तरह का कॉन्फिडेंस मिलता है। उस कॉन्फिडेंस ने मुझमें सब कुछ बदल दिया।”

ठुकरा दिया था तंबाकू का ऑफर

जब सुनील शेट्टी से दूसरे एक्टर्स द्वारा तंबाकू ब्रांड्स को प्रमोट करने के बारे में पूछा गया, जिसमें अजय देवगन और संजय दत्त के अपने सिंगल माल्ट ब्रांड भी हैं, तो सुनील ने कहा कि उन्होंने जानबूझकर ऐसे प्रोडक्ट्स को कभी एंडोर्स न करने का फैसला किया है। अभिनेता ने कहा, “मुझे एक तंबाकू ऐड के लिए 40 करोड़ रुपये ऑफर किए गए थे। मैंने उसकी तरफ देखा और कहा कि क्या तुम्हें लगता है कि मैं पैसे के लिए ऐसा करूंगा? मैं नहीं करूंगा।”

इसके आगे उन्होंने कहा, “शायद मुझे उस पैसे की जरूरत थी, लेकिन नहीं…  मैं ऐसा नहीं करूंगा। यह कुछ ऐसा है जिस पर मुझे विश्वास नहीं है। मैं ऐसा कुछ भी नहीं करूंगा जिससे अहान और अथिया पर कोई दाग लगे। अब कोई भी मेरे पास ऐसे ऑफर लेकर आने की हिम्मत नहीं करता।”

यह भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection Day 23: शनिवार को ‘धुरंधर’ ने मारी बाजी, बॉक्स ऑफिस पर कर दिखाया बड़ा खेल