हाल ही में उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में हुए चुनाव हुए, जिसमें कई दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ा। पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू को भी करारी हार मिली। सिद्धू की हार पर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की प्रतिक्रिया आ रही है। बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान (केआरके) ने भी उन्हें घेरा है।
केआरके ने अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे विधानसभा चुनाव नतीजों का विश्लेषण करते दिख रहे हैं। वह दावा करते हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नवजोत सिंह सिद्धू के साथ खेल कर दिया। केआरके अपने वीडियो में तमाम उदहारण देते हुए समझाते हैं कि किस तरह सोनिया गांधी ने सिद्धू के साथ खेला किया।
इस वजह से छोड़ी थी बीजेपी: केआरके वीडियो में कहते हैं कि सिद्धू को नेता सबसे पहले भाजपा ने बनाया। जब वो भाजपा में थे तो राहुल गांधी, सोनिया गांधी और राजीव गांधी को भला बुरा कहा करते थे। इसके साथ ही वो जानते थे कि भाजपा में रहकर वो कभी भी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते। पंजाब में भाजपा का अकाली दल से गठबंधन था और सिद्धू जानते थे कि पंजाब में उनका जीतना मुश्किल है। सिद्धू को समझ आ गया कि अगर उन्हें सीएम बनना है तो बीजेपी छोड़कर कांग्रेस से हाथ मिलाना होगा।
सिद्धू को हो गई थी गलतफहमी: इसके साथ ही सिद्धू को समझ आ गया था कि कैप्टन साहब बूढ़े हो चुके हैं, अब पंजाब में कोई ऐसा नेता नहीं है जो सीएम बन सके। तो सिद्धू ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस ज्वाइन कर ली। लेकिन कांग्रेस में आते ही सिद्धू ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी को भला बुरा कहना शुरू कर दिया। जैसे वो पहले कांग्रेस को कहा करते थे। कैप्टन साहब के बाद सिद्धू को यकीन हो गया कि सीएम वही बनने वाले हैं। लेकिन सोनिया गांधी बहुत होशियार हैं। उन्होंने 10 साल सरकार चलाई है उन्हें पता था सिद्धू पर भरोसा नहीं किया जा सकता।
सोनिया को नहीं था सिद्धू पर यकीन: केआरके ने दावा किया कि सोनिया गांधी को पता था कि सिद्धू किसी वक्त भी धोखा दे सकते हैं। कभी भी बीजेपी में जा सकते हैं, कभी भी कांग्रेस को तोड़ सकते हैं, कभी भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं, कभी भी नई पार्टी बना सकते हैं। तो सोनिया जी का टारगेट था कि सिद्धू को सीएम नहीं बनाना है, उन्हें पूरी तरह खत्म कर देना है। सोनिया जी ने वही किया…चन्नी को सीएम बना दिया। जिससे सिद्धू भड़क गए और उन्होंने रिजाइन कर दिया।
लेकिन सिद्धू जैसा बड़ा नेता पंजाब के पास है ही नहीं, इसलिए सोनिया ने उनका रिजाइन स्वीकार नहीं किया। इसके बाद राहुल ने उन्हें बहलाया और सिद्धू ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया। उन्हें लगने लगा था कि वो ही सीएम बनने वाले हैं और उन्होंने चन्नी को गालियां देना शुरू कर दिया।
केआरके की टिप्पणी पर तमाम यूजर्स भी कमेंट करने लगे। हेमलता नाम की एक यूजर ने कमेंट किया, ”सिद्धू सबसे आत्मकेंद्रित व्यक्ति हैं ..ठोको ताली ..उनके लिए .. वह हकदार हैं जो सोनिया ने किया।” तरुण महाजन ने लिखा,”मैं पंजाब से हूं, केआरके भाई आप बिल्कुल सही बोल रहे हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”बहुत बढ़िया रिव्यू, किसी की हिम्मत नहीं है कि बाहर आकर सीधे बोले लेकिन इस आदमी ने सच बोला है…।”
