केरल के पत्रकार सिद्दीक कप्पन को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। कप्पन को अक्टूबर 2020 में तीन अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था। दरअसल कप्पन हाथरस जिले में 19 वर्ष की एक दलित लड़की की सामूहिक दुष्कर्म क बाद अस्पताल में हुई मौत के मामले की रिपोर्टिंग करने के लिए हाथरस जा रहे थे। उन पर आरोप लगाया गया है कि वह कानून-व्यवस्था खराब करने के लिए हाथरस जा रहे थे। अब इस मामले पर बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज ने ट्वीट किया है।

प्रकाश राज ने किया ट्वीट

बॉलीवुड एक्टर ट्वीट करते हुए सवाल किया कि हम तो जानते थे। लेकिन दो साल क्यों लग जाते हैं तुम्हे एहसास होने में कि कौन गुनेहगार है। क्या आप उन लोगों को सज़ा देंगे जिन्होंने यह अपराध किया है? साथ ही एक्टर ने एक फोटो शेयर की है जिस पर कोर्ट का फैंसला लिखा है कि हर शख्स को विचार अभिव्यक्ति का अधिकार मिला हुआ है।

वह यह दिखाने की कोशिश कर रहा था कि पीड़ित को न्याय चाहिए। क्या यह कानून की नजर में अपराध होगा। इसी के साथ स्वरा भास्कर ने कोर्ट के फैंसले का सम्मान करते हुए लिखा कि धन्यावाद सुप्रीम कोर्ट।

यूपी सरकार ने किया था जमानत याचिका का विरोध

बता दें कि यूपी सरकार ने यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा कि कप्पन के चरमपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के साथ घनिष्ठ संबंध हैं, जिसका एक राष्ट्र विरोधी एजेंडा है. सिद्दीकी कप्पन देश में धार्मिक कलह और आतंक फैलाने की बड़ी साजिश का हिस्सा है।

कप्पन CAA-NRC और बाबरी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले व हाथरस की घटना को लेकर धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश का बड़ा हिस्सा है। लेकिन चीफ जस्टिस यूयू ललित की अगुआई वाली बेंच यूपी सरकार के उस जवाब से संतुष्ट नहीं हुई।

दो साल से जेल में हैं सिद्दीक कप्पन

बता दें कि कप्पन को 6 अक्टूबर 2020 को गिरफ्तार किया गया था। मामले में 2 अप्रैल को चार्जशीट दाखिल हुई थी। 3 अगस्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने हाथरस के में दलित लड़की के साथ सामूहिक रेप तथा हत्या के मामले में माहौल में तनाव होने के बाद भी वहां जाने के प्रयास करने वाले पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को राहत नहीं दी थी।