लेजेंड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा के तीन बच्चे हैं-सोनाक्षी और लव-कुश। जब शत्रुघ्न सिन्हा के घर जुड़वा बच्चे पैदा हुए तो सबसे पहले सबके मन में खयाल आया कि बच्चों का नाम क्या रखें। लेकिन घरवाले सोचते इससे पहले ही जो भी शत्रुघ्न सिन्हा के घर उनसे मिलने आता वह दोनों बच्चों को ‘लव-कुश’ कहना शुरू कर देता। इस किस्से को ‘द कपिल शर्मा शो’ में शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने बताया था।
पूनम ने कहा था- ‘मैं आपको एक बात बताऊं, जब लव कुश पैदा हुए, हमें मौका ही नहीं मिला कि इनका कोई और नाम सोचे हम।’ पूनम ने बताया कि तभी मनोज कुमार का उन्हें फोन आया। उन्होंने बताया कि ‘मनोज जी का हमें फोन आ गया कि ‘अरे रामायण में तो लव कुश आ गए, अब तो लव कुश के अलावा इनका कोई नाम हो ही नहीं सकता।’
तभी शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- ‘हर कोई यही कहता है, देखो हमने सुझाया ये नाम आपको। हेमा मालिनी ने ये ही बात कही, सुनील दत्त साहब ने भी यही बात कही थी। सब कहते थे लव-कुश, लव-कुश, जब भी मिलते थे तो यही कहते थे-हमने बोला था ना लव कुश!’
इसके बाद पूनम सिन्हा ने कहा- ‘नहीं लेकिन मनोज भैया ने बोला था कि रामायण में लव-कुश आ गए। और ये बात सच है।’ कपिल ने आगे पूछा था-‘लव-कुश और सोनाक्षी में से सबसे ज्यादा प्यार किसको मिलता है, वैसे आपके नाम से लगता है कि आपको ही मिलता होगा।’ इस पर लव ने कहा था ‘भाई बहुत दुख भरी कहानी है, नाम तो लव रख दिया, पर सबसे ज्यादा प्यार सोनाक्षी को ही मिला।’
कपिल ने लव से आगे पूछा था- ‘लव कभी ऐसा हुआ कि बचपन में जैसे बच्चों की आपस में तूतू-मैंमैं हो जाती है, तो आपकी भी कभी हुई हो और फिर बाद में पता चला हो कि आप शत्रु साहब के बेटे हैं, फिर वो भाग गए हों, हुआ कभी ऐसा?
लव ने इस पर बताया था ‘झगड़ा हुआ, हम बोर्डिंग स्कूल में थे तब। लेकिन वहां कोई ये नहीं देखता था कि आप कहां से हो, किसके बेटे हो! झगड़ा हुआ तो खुद ही सुलझाना पड़ता था। ये अच्छी बात है, मुझे लगता है कि हमको ये नहीं देखना चाहिए कि आपके पिताजी कौन हैं और आप किस घर से आ रहे हैं, आपको अपने आप जिंदगी का सामना करना चाहिए। ये मैंने अपने पिता से ही सीखा है।’ इस पर कपिल शर्मा ने कहा- ‘सर मुबारक हो आपके बच्चे बहुत अच्छे निकले।’ तब पूनम सिन्हा ने कहा- ‘मां की वजह से।’
