रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ और BARC के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता के बीच हुई कथित वॉट्सएप चैट्स के लीक हो जाने पर देश के एक वर्ग द्वारा अर्नब गोस्वामी की खूब आलोचना की जा रही है। उनके कथित चैट्स में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी कुछ संवेदनशील जानकारियों का भी जिक्र है। इसी मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अर्नब गोस्वामी पर सवाल उठाए।
राहुल गांधी ने कहा, ‘पुलवामा में हमारे 40 जवान शहीद हो गए और किसी ने कहा ये‘ हमारे लिए बहुत अच्छी बात होने वाली है’ ये भाषा मुझे पसंद नहीं आई। यह एक एंटी नेशनल काम है, यह एक क्रिमिनल एक्शन है..एक पत्रकार को ऑफिशियल सीक्रेट इंफॉर्मेशन देना।’ अर्नब गोस्वामी उनकी इस बात पर बुरी तरह भड़क गए और अपने डिबेट शो में इस बात का उन्होंने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी होते कौन हैं उनसे सवाल पूछने वाले।
वो बोले, ‘राहुल गांधी कौन होते हैं? राहुल बाबा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहते हो कि अर्नब गोस्वामी की राष्ट्रभक्ति पर मैं सवाल उठता हूं। अरे तुम होते कौन हो, तुम सबूत गैंग वाले? ये लोग देश में अफ़वाह फैलाकर कब तक चमकाते रहेंगे अपनी सियासत? पीठ पीछे चुपके- चुपके चीन के साथ हाथ मिलाने वालों को क्या ये देश माफ़ कर सकता है?’
अर्नब गोस्वामी इससे पहले अपने शो में यह कह चुके हैं कि उनके खिलाफ पाकिस्तान की यह साज़िश है और अब यह साज़िश सामने आ चुकी है। अर्नब गोस्वामी ने आरोप लगाया कि देश के कुछ लोग पाकिस्तान और इमरान खान की भाषा बोल रहे हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अर्नब गोस्वामी के चैट्स लीक का मामला सामने आने के बाद कहा था कि 2019 में भारत की एयरस्ट्राइक पीएम मोदी को चुनाव में जीत दिलाने के लिए की गई थी।
अर्नब गोस्वामी के जो कथित वॉट्सएप चैट्स लीक हुए हैं उसमें इस एयरस्ट्राइक से 3 दिन पहले पार्थो दासगुप्ता को मैसेज किया गया है और कहा गया है कि कुछ बड़ा होने वाला है। जवाब में पार्थो दासगुप्ता कहते हैं कि अगर ऐसा होता है तो पीएम मोदी को चुनाव में फायदा मिलेगा।