पंजाब, हरियाणा के साथ ही अन्य हिस्सों के किसान एक बार फिर आंदोलनरत हैं। किसान दिल्ली पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें रोका जा रहा है। किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने की कोशिश कर रहे किसानों को शंभू बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर पर रोककर रखा गया है।
किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए तगड़ी बैरिकेडिंग की गई और आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। दिल्ली सहित अंबाला, जींद और फतेहाबाद जिलों में पंजाब-हरियाणा सीमाओं को सील कर दिया गया। सीमा पर सीमेंट की बैरिकेडिंग की गई है और सड़क पर कीलें बिछाई गई हैं।
वहीं अब सड़कों पर कीलें लगाने की खबरों को लेकर सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। सोशल मीडिया लोग किसानों के समर्थन में पोस्ट कर रहे हैं। इसी बीच प्रकाश राज का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने किसानों के समर्थन में काफी कुछ लिखा है।
प्रकाश राज ने ट्वीट कर क्या लिखा
साउथ सहित बॉलीवुड की कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके एक्टर प्रकाश राज ने प्रधानमंत्री मोदी की एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह भारत के नक्शे पर कीले लगाते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए प्रकाश राज ने लिखा कि ‘सर्वोच्च समाधान यह आज किसानों के साथ नहीं रुकेगा… कल यह नौकरी, स्वास्थ्य, शिक्षा और यही न्याय मांगने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ होगा। यह हम में से प्रत्येक के साथ एक दिन होगा। सबका नंबर आएगा। इसलिए किसानों का समर्थन करें।’
नेहा सिंह राठौर ने भी किया पोस्ट
वहीं नेहा सिंह राठौर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘सारी कीलें दिल्ली बॉर्डर पर ही ख़त्म कर दी हैं या कुछ कीलें चाइना बॉर्डर के लिए भी बचा रखी हैं?’
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
प्रकाश राज के ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘प्रकाश राज क्या आप उत्तर भारतीय किसानों के लिए 10,000 रुपये प्रति माह पेंशन के लिए अपनी आय पर 90% आयकर का भुगतान करेंगे?’ एक यूजर ने लिखा कि ‘जब तमिलनाडु में किसानों पर गुंडा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था तब आप कहां थे।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘बेचारा गरीब किसान मांग कर रहा है कि हमे खलिस्तान दे दो, हम पाकिस्तान के साथ मिल जाएंगे। अब समझ में आया इस किसान आंदोलन के पीछे कौन सी ताकते काम कर रही हैं ?’