1970 के दशक की शुरुआत में, दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर ने अपनी फिल्म Bobby से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। पहली फिल्म से ही वह काफी मशहूर हो गए थे। ऋषि ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में अपने करियर के बारे में काफी बातें लिखी हैं। उन्होंने उस वक्त का भी जिक्र किया है जब वह पहली बार जावेद अख्तर से मिले थे। ‘बॉबी’ के हिट होने के बाद उनकी, जावेद अख्तर से बेंगलुरु के एक बार में मुलाकात हुई थी और ये मुलाकात अच्छी नहीं थी।
ऋषि ने इसका जिक्र करते हुए लिखा था कि उसमय, फिल्मों को पूरे देश में धीरे-धीरे रिलीज किया जाता था क्योंकि पायरेसी कोई खतरा नहीं था। मुंबई में उनकी फिल्म सुपरहिट होने के बाद वह बेंगलुरु में इसकी रिलीज के लिए गए थे। उस वक्त वहां ‘शोले’ की शूटिंग भी चल रही थी। वह वहां एक होटल में गए जहां ‘शोले’ की टीम भी मौजूद थी। ऋषि ने इस बारे में बताते हुए लिखा,”सबसे पहले जिस व्यक्ति पर मेरी नजर पड़ी वह एक अजीब आदमी था जो बार में बैठा था और मुझे तिरस्कार की भरी नजरों से देख रहा था। मुझे ठीक से समझ नहीं आया कि वह मुझसे क्या चाहता है। थोड़ी देर बाद, वह मेरे पास आए और पूछा, ‘क्या आप ऋषि कपूर हैं?”
“इसके बाद उन्होंने अपना परिचय जावेद अख्तर के रूप में दिया। इसके अलावा, सलीम-जावेद अभी तक सलीम-जावेद नहीं बने थे। मुझे पता था कि उन्होंने कुछ फिल्में लिखी हैं जैसे ‘जंजीर’ और ‘यादों की बारात’ लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता था।”
जावेद ने किया था चैलेंज
जावेद ने कहा था,”तुम्हें बहुत ख़ुशी होगी कि बॉबी इतनी बड़ी हिट है।” अख्तर ने उन्हें बॉबी की सफलता पर बधाई दी, और फिर ऋषि को सलीम-जावेद की हिट-रेट की याद दिलाई। उन्होंने ऋषि को बताया, 1972 में उन्होंने ‘यादों की बारात’लिखी। 1973 में उन्होंने ‘जंजीर’ लिखी। 1974 में, उन्होंने ‘हाथ की सफाई’ बनाई। जावेद ने ऋषि से कहा, वे एक ऐसी फिल्म रिलीज करेंगे, ‘अगर यह बॉबी से एक रुपया भी कम कमाएगी’, तो वह अपनी कलम की ‘निब तोड़ देंगे’ और अपने जीवन में ‘फिर कभी नहीं लिखेंगे’।
उस बात का जिक्र करते हुए ऋषि ने बताया था,”वह आदमी पूरी तरह नशे में था लेकिन उसका आत्मविश्वास अद्भुत था। ‘बॉबी’ ने दमदार बिजनेस किया था और यह भविष्यवाणी करना कि एक अप्रकाशित फिल्म उसका रिकॉर्ड तोड़ देगी वरना वह अपना पेशा छोड़ देंगे।
सलीम ने दी थी धमकी
ऋषि ने लिखा था कि केवल जावेद ही नहीं बल्कि सलीम के साथ भी उनका अनुभव अच्छा नहीं था। ऋषि ने उनकी फिल्म ‘त्रिशूल’ में सहायक भूमिका ठुकरा दिया था, जिसके बाद सलीम खान ने उनके करियर को बर्बाद करने की धमकी दी थी।
जावेद अख्तर ने किया था राज कपूर का अपमान
बता दें कि ऋषि ने सलीम के साथ अपने मतभेद सुधार लिए, लेकिन जावेद अख्तर के साथ उनके रिश्ते तब और भी बिगड़ गए जब लेखक ने राज कपूर के बारे में सार्वजनिक रूप से टिप्पणी की, जिसके लिए ऋषि उन्हें कभी माफ नहीं कर पाए।