पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पांच दिन के राजधानी दिल्ली दौरे पर हैं। ऐसे में ममता बनर्जी से मुलाकात करने गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar ) अपनी पत्नी शबाना आजमी (Shabana Azmi) संग पहुंचे। ममता बनर्जी संग जावेद अख्तर और शबाना आजमी की मुलाकात वाली ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए फिल्म मेकर अशोक पंडित ने तंज भरे अंदाज में एक पोस्ट की। ममता बनर्जी संग शबाना और जावेद की फोटो को देख फिल्म डायरेक्टर बोले- ‘जावेद साहब मुझे यकीन है आप एक सेकुलरिजम और ह्यूमन राइट्स में विश्वास रखने वाले शख्स हैं। ऐसे में आपने बंगाल चुनाव परिणामों के बाद हजारों हिंदुओं की हत्याओं और असम में पलायन के प्रति अपनी चिंता जाहिर की होगी।’

अशोक पंडित की इस पोस्ट को देख कर ढेरों लोगों के कमेंट आने शुरू हो गए। इस पर विशाल भारत नाम के यूजर ने कमेंट कर कहा- ‘जावेद अख्तर सिर्फ ममता बनर्जी से ही मिले, ताकि उनके द्वारा पश्चिम बंगाल के हिंदुओं पर किए गए अत्याचार पर फटकार लगा सकते। और महान शाहजहां की तरह धर्मनिरपेक्ष होने का उपदेश दे सकते!

सुधाकर नाम के यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा- शुक्र है, मोदी जी पीएम हैं और बीजेपी पावर में है। तभी हम असलियत में राम मंदिर देख पाएंगे। उन्हें शाप देना मूर्खता है क्योंकि वे हिंदुओं के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ कर रहे हैं। चीजें निश्चित रूप से बदल रही हैं लेकिन रातों रात इसकी उम्मीद करना बहुत ज्यादा है।

सुमित बहल नाम के यूजर बोले- ‘इस बारे में अशोक जी सोचना समय की बर्बादी करना है। एक यूजर ने कहा- ‘कांधे पर प्यार भरा, हमारा हमेशा सपोर्ट मिलता रहेगा’ वाला हाथ रखा तो है, लेकिन फिर भी दीदी ज्यादा खुश नहीं लग रही! भला क्यों ?’ राज लक्ष्मी बोलीं- नहीं नहीं, लगता है जावेद साहब सब भूल चुके हैं। एक ने कहा- इनकी बॉडी लेंग्वेज देख कर आपको क्या लगता है सर?

एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद जावेद अख्तर ने कहा- ‘मुझे लगता है कि कुछ बदलाव आने चाहिए। आजकल हमारे देश में टेंशन कुछ ज़्यादा है। हमारी जो बात हुई उसमें उनकी(ममता बनर्जी) प्राथमिकता ये नहीं है कि मैं नेतृत्व करूं, उनका मानना है कि परिवर्तन होना चाहिए।’