South Suspense Thriller Movie: साउथ फिल्म इंडस्ट्री हर साल दर्शकों को नई-नई कहानियों और जबरदस्त कॉन्सेप्ट से सरप्राइज करती रहती है। जहां एक ओर यहां की एक्शन और मसाला फिल्मों का क्रेज हमेशा रहता है, वहीं दूसरी तरफ साउथ के सस्पेंस थ्रिलर जॉनर की भी अपनी अलग ही फैन फॉलोइंग है। ऐसे में अगर आप भी साउथ मूवी को देखना पसंद करते हैं और कुछ नया देखने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि क्या देखा जाए, तो चलिए आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताते हैं जो इसी महीने ओटीटी पर रिलीज हुई है।

इस साउथ सस्पेंस थ्रिलर फिल्म की कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया है और यह अब ओटीटी के टॉप 10 में शामिल हो गई है। चलिए आपको बताते हैं हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम, कहानी, स्टार्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसे कहां देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: इस वीकेंड रोमांस से थ्रिलर तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मचेगा धमाल, ‘मेट्रो इन दिनों’ से लेकर ‘हाफ सीए’ तक ओटीटी पर रिलीज होंगी ये सीरीज और फिल्में

क्या है इस साउथ मूवी का नाम

हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं यह तमिल भाषा में बनी धांसू थ्रिलर ड्रामा फिल्म है, जिसका नाम मारीसन। मूवी में फहद फासिल, वडिवेलु समेत कई स्टार्स नजर आए हैं। यह मूवी इसी साल 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसके एक महीने बाद अगस्त में ओटीटी पर रिलीज हो गई। मूवी के निर्देशन सुधीश शंकर ने किया है।

क्या है ‘मारीसन’ की कहानी?

अब फिल्म की कहानी की बात करें, तो फहद ने मूवी में चोर दयालन का किरदार निभाया है, जिसे चोरी के इल्जाम में पुलिस पकड़ लेती है। हालांकि, बाद में उसे बस वार्निंग देकर छोड़ देती है। इसके बाद भी वह नहीं मानता और चोरी करता रहता है। फिर ‘दयालन’ एक घर में चोरी करने का प्लान करता है, जहां उसे बुजुर्ग वेलायुधम (वडिवेलु) से मिलते हैं, जो जंजीर से बंधे होते हैं। जैसे ही दयालन उसके पास जाता है, ‘वेलायुधम’ उसे बताते हैं कि यह सब उसके बेटे ने किया है। शुरुआत की कहानी सुनकर यह थोड़ी बोरिंग लग सकती है, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है फिर इसमें जो होता है वह देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

ओटीटी पर कहां मौजूद है मारीसन

अब बात करें कि यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कहां मौजूद है, तो इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। बता दें कि इस मूवी को आईएमडीबी पर 7.5 की रेटिंग मिली हुई है।

यह भी पढ़ें: Param Sundari Movie Review: डिजिटल जमाने की परफेक्ट रोमांटिक ड्रामा फिल्म है ‘परम सुंदरी’, सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी कपूर ने जीता दिल