शाहरुख खान की टीम KKR ने जब पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती, तब शाहरुख खान बहुत खुश थे। वसीम अकरम ने शाहरुख खान की दरियादिली के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने जीत के बाद मिलने वाली इनामी राशि को टीम के हर सदस्य में बराबर बांटी, जिसमें कप्तान गौतम गंभीर से लेकर किटमैन तक शामिल थे।
CSK को फाइनल में हराकर KKR ने जीती थी ट्रॉफी
अगर आप शाहरुख खान या फिर आईपीएल टीम KKR के फैन हैं, तो आपको कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला IPL खिताब जीतना याद होगा। उस जीत पर टीम के मालिक शाहरुख खान की खुशी को तो आप बिल्कुल भी नहीं भूल सकते हैं। यह साल था 2012, जब KKR ने महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर अपना पहला IPL खिताब जीता था।
जब वसीम अकरम को लगा शाहरुख बालकनी से कूद जाएंगे
टीम की जीत के बाद शाहरुख खान की खुशी का ठिकाना नहीं था। उस रात की सबसे यादगार तस्वीरों में से एक थी- शाहरुख खान का पवेलियन की बालकनी में इतना खुश होना कि ऐसा लगने लगा कि कहीं खुशी के मारे किंग खान बालकनी से कूद न जाएं।
महेश भट्ट को याद आए विनोद खन्ना: “रजनीश के आश्रम से लौटे तो साथ में पी शराब मगर वो दूर जा चुके थे”
अब, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने एक इंटरव्यू में उस पल को याद किया। उस वक्त वसीम KKR के गेंदबाजी कोच थे, और उन्हें सच में डर लग रहा था कि शाहरुख कहीं कूद न जाएं।
उन्होंने कहा, “मुझे बिलकुल याद है… मुझे डर था कि कहीं ये ऊपर से छलांग ही न मार दें।”
वसीम ने उस माहौल के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “शाहरुख को जानने के बाद… वो इतने खुश हो गए थे… यह उनकी पहली ट्रॉफी थी। वह सपने देख रहे थे कि कैसे हम जीतेंगे। शाहरुख, जूही चावला जी, मेहता साहब, सारे मालिक इतने खुश थे। इनका दिल बहुत बड़ा है और ये अपनी टीम को बहुत प्यार से संभालते हैं।”
‘सुपरस्टार होगे तुम अपने घर के’, जब महमूद ने गुस्से में जड़ दिया था राजेश खन्ना को थप्पड़ | CineGram
जब शाहरुख खान ने पूरी टीम में बांटी इनामी धनराशि
वसीम ने शाहरुख की दरियादिली के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि शाहरुख ने फैसला किया था कि जीत की इनाम राशि टीम के हर सदस्य में बराबर बांटी जाएगी।
वसीम ने कहा, “यह बहुत शानदार फैसला था कि चाहे वो स्टैट्स वाला बंदा हो या किटमैन, सबको वही रकम मिलेगी जो कप्तान गौतम गंभीर को मिली।”
वसीम ने यह भी बताया कि उन्हें टीम की जीत के बाद कोलकाता में हुई विजय यात्रा मिस करनी पड़ी थी, क्योंकि फाइनल के तुरंत बाद उन्हें अपने परिवार के पास लौटना पड़ा।
उन्होंने कहा, “वो मैंने मिस कर दिया था… पूरी टीम ओपन बस में कोलकाता घूमी थी… पूरा शहर सड़कों पर आ गया था… खिलाड़ी और स्टाफ सभी मौजूद थे।”
शाहरुख खान ने कैसे आईपीएल में बादशाहत हासिल की थी और कैसे वो केकेआर का हिस्सा बने इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है। यहां क्लिक करके जानें।