इन दिनों देशभर में विपुल शाह की फिल्म द केरल स्टोरी सुर्खियों में बनी हुई है। जहां फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई रही है, तो वहीं फिल्म को लेकर काफी विवाद भी देखने को मिल रहा है। फिल्म को लगातार बैन करने की मांग की जा रही है। फिल्म को कई राज्यों में बैन कर दिया गया है।
बीते दिन पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने फिल्म को प्रदेश में बैन कर दिया। अब इस विवाद के बीच एक नया विवाद शुरू हो गया है। द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने सीएम ममता बनर्जी को लीगल नोटिस भेजा है। फिल्ममेकर का कहना है कि ममता बनर्जी ने उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स का अपमान किया है।
विवेक अग्निहोत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि विवेक कहते हैं कि मुख्यमंत्री ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ और बंगाल जेनोसाइड पर बन रही उनकी अगली फिल्म पर आरोप लगाए और इसे प्रोपेगेंडा बताया। यह आहत करने वाला है और इस कारण उन्होंने ममता बनर्जी को लीगल नोटिस भेजा है। इस कानूनी नोटिस में विवेक अग्निहोत्री ने ममता बनर्जी से जवाब मांगा है कि अपने भाषण में उन्होंने जो आरोप लगाए हैं, उसका तथ्य क्या है?
विवेक अग्निहोत्री ने ममता बनर्जी को भेजा लीगल नोटिस
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्वीट पर लिखा कि टमैंने अभिषेक और पल्लवी जोशी के साथ मुख्यमंत्री, बंगाल ममता बनर्जी को उनके झूठे और अत्यधिक अपमानजनक बयानों के लिए कानूनी नोटिस भेजा है, जो हमें और हमारी फिल्मों द कश्मीर फाइल्स और अपकमिंग 2024 की फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ को बदनाम करने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से किए गए हैं।’
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि ‘मैं काफी समय से खामोश था। कोई भी सीएम चाहे तो दिल्ली के चीफ मिनिस्टर हो, या बड़े-बड़े पत्रकार हों, राजनेता हों, ये कभी भी उठकर यह कह देते थे कि द कश्मीर फाइल्स एक प्रोपेगेंडा फिल्म है। अब मुझे लगा कि बहुत हो चुका है, जो भी यह कहा रहा है कि प्रोपेगेंडा है वह आ कर साबित करे कि इसमें कौन सा डायलॉग, कौन सा सीन, कौन सा फैक्ट है प्रोपेगेंडा है। बीते दिन सीएम ममता बनर्जी ने कश्मीर फाइल्स के और मेरी अपकमिंग फिल्म जो बंगाल के जेनोसाइड के ऊपर है, उस पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मुझको कश्मीर फाइल्स बनाने के लिए या अगली फिल्म बनाने के लिए बीजेपी फंड कर रही है। यह मेरे मन को आहत करने वाली और झूठी बात है।’
मेरा जीना मुश्किल कर रखा है- विवेक अग्निहोत्री
विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा कि ‘मैं पिछले एक साल से कैसे जी रहा हूं, यह सिर्फ मैं ही जानता हूं। मैंने अभी लिखा भी था कि स्वर्ग बनाने के लिए आपको नरक में जीना होगा। आज भारत के राजनेताओं और पत्रकारों ने और कई कम्यूनल फैक्ट चेकर्स ने उन्होंने मेरी बेटी की फोटोज को इंस्टाग्राम से उठाकर उसको प्रसारित किया। यह बहुत घिनौना अपराध है। लेकिन मैं खामोश रहा। तरह-तरह की बातें दिल्ली की विधानसभा में की गई। तब भी मैं चुप रहा। लेकिन एक प्रजातंत्र में फिल्मफेकर का जीना दूभर किया जा रहा है। इसके खिलाफ आवाज उठाना और आगे आने वाली पीढ़ि के लिए मैं एक बड़ी मिसाल पेश करूं, ताकि किसकी हिम्मत न हो कि किसी क्रिएटिव निर्देशक की आवाज को दबा दिया जाए।’