फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि फिल्म को हर राज्य में टैक्स फ्री करने की बजाय यूट्यूब पर डाल देना चाहिए, जहां हर कोई आसानी से देख सके। अब द कश्मीर फाइल्स के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने केजरीवाल के इस बयान पर पलटवार किया है।
विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि वो ‘पेशेवर दुर्व्यवहार करने वाले 20 राजनेताओं’ की जगह फिल्म देखने वाले करोड़ों लोगों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। जहां एक तरफ ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है, वहीं विवेक अग्निहोत्री पहले से ही ‘द डेल्ही फाइल्स’ बनाने की योजना बना रहे हैं।
कश्मीर के बाद अब दिल्ली पर बनेगी फिल्म: ईटाइम्स से बात करते हुए उन्होंने बताया था, ‘हम ‘द दिल्ली फाइल्स’ कर रहे हैं। जहां तक वेब सीरीज का सवाल है, मुझे ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमारे पास लगभग वो सारी सामग्री है जिसकी हमें जरूरत है क्योंकि हमने इसका ज्यादातर हिस्सा शूट कर लिया है।”
आपको बता दें कि कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। कम बजट में बनी ये फिल्म अब तक 225 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। फिल्म अपने कंटेंट को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही है। इस फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री से भी फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की गई थी, लेकिन उन्होंने इसके लिए इनकार कर दिया।
विधानसभा में उड़ाया मजाक: केजरीवाल ने 24 मार्च को विधानसभा में भाषण के दौरान फिल्म को लेकर कई बाते कहीं। जिसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया गया। ट्विटर पर लोगों ने केजरीवाल को जमकर बुरा-भला भी कहा। दरअसल उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी मजाक उड़ाया। उनका कहना था कि भारतीय जनता पार्टी गली-गली में एक पिक्चर (द कश्मीर फाइल्स) के पोस्टर लगा रही है। इतना ही नहीं उन्होंने इस फिल्म को झूठा करार दिया था।
इस फिल्म का मजाक बनाने के लिए फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी केजरीवाल पर पलटवार किया था। उन्होंने विधानसभा में भाषण देते हुए केजरीवाल की वीडियो शेयर कर लिखा था, ”सात लाख कश्मीरी हिंदुओं की हाय और बद्दुआ से डरो! जिस-जिस ने हमारी त्रासदी और नरसंहार का मजाक उड़ाया है वो कहीं का नहीं रहा और उसकी जिंदगी तबाह हो गई है। हम जानते हैं कि कश्मीर फाइल्स ने आपके मित्रों की पोल खोल कर उनको सड़क पर ला कर मारा है।”