Vishal Dadlani: सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary) पर तीखा हमला बोला है। ददलानी ने उनकी तुलना ‘कीटाणु’ से करते हुए गिरफ्तारी की मांग की है। दरअसल, बीते दिनों सुधीर चौधरी ने ‘जेहाद’ पर एक कार्यक्रम किया था, जिसमें उन्होंने जेहाद के अलग-अलग रूप गिनवाए थे। विशाल ददलानी ने इसी कार्यक्रम को लेकर सुधीर चौधरी पर निशाना साधा।

विशाल ददलानी ने ट्वीट किया, ‘ये जो सुधीर है ..इस तरह के कीटाणु को इंसान कहलाने का कोई हक नहीं है’। उन्होंने अपने ट्वीट में मुंबई और दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए पूछा, ‘क्या ये हेट स्पीच नहीं है? इस नफरतखोर पर FIR दर्ज होनी चाहिए। अगर आप कानून और संविधान के प्रति वफादार हैं तो तुरंत कार्रवाई की जाए’।

विशाल ददलानी के इस ट्वीट पर तमाम तरह के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। कुछ यूजर्स ददलानी के साथ खड़े दिखाई दिये, तो कईयों ने उनके ट्वीट की आलोचना की। एक यूजर ने विशाल ददलानी को घेरते हुए लिखा, ‘ददलानी जी आपको याद है, आपने जैन मुनि श्री तरुण सागर जी को भी अपशब्द कहे थे, बाद में लिखित माफी मांगी थी। या तो आप सस्ता नशा करके कुछ भी लिख देते हैं, या आपको कुछ अदृश्य शक्तियां ऐसा भड़काऊ और देश विरोधी लिखने के लिए उकसाती या मजबूर करती हैं’।

एक यूजर ने लिखा- ‘क्यों तुम जिहादी हो? तुम्हें इस ट्वीट में क्या गलत लगा, आंतक की सच्चाई दिखाता है ये ट्वीट’। यूजर ने भड़कते हुए लिखा- ‘ये विशाल ददलानी है..इस तरह के व्यक्ति को इंसान कहलाने का कोई हक नहीं है, इस नफरतखोर को तुरंत जेल में बंद कीजिए, यह देश के लिए खतरा है’।

तो वहीं एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, ‘कभी-कभी पाकिस्तान जिंदाबाद करने वालों पर भी कुछ कह दिया करो भारत में रहकर भारत से ही नफरत…’। तो एक यूजर ने लिखा, ‘तुमको तकलीफ क्यों हो रही है, क्योंकि इसका भी ‘आप’ से रिश्ता है, दिल्ली चुनाव के समय बीजेपी के खिलाफ बहुत जहर उगल रहे थे, सच्ची बातें हमेशा कड़वी लगती हैं, पहले अपने गिरेबान में झांककर देखो’।

उधर, एक यूजर ने विशाद ददलानी का समर्थन करते हुए लिखा, ‘ये सिर्फ हिंदू-मुस्लिम के बीच जहर बोते हैं, सही मुद्दों पर बात नहीं करते हैं’। बता दें, सुधीर चौधरी ने अपने में शो जेहाद के तमाम प्रकार गिनाए थे। जिसमें उन्होंने आर्थिक जेहाद, ऐतिहासिक जेहाद, मीडिया जेहाद, फिल्म और संगीत जेहाद आदि का जिक्र किया था।