सिडनी में जब कल सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारत को मात मिली तब लोगों ने इस हार का जिम्मा विराट कोहली और उनकी गर्लफ्रेंड व अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पर थोप दिया।
लेकिन वहीं सानिया मिर्जा, अभिषेक बच्चन और महेंद्र सिंह धोनी जैसे कई सितारें अनुष्का-विराट के बचाव में बेबाक बोलते नज़र आए।
सानिया ने अपने सोशल साइट ट्विटर के ज़रिए कहा कि अनुष्का और विराट को इस हार के लिए जिम्मेदार ठहराना गलत है।
Blaming and joking bout Anushka??cz a woman can ONLY be a distraction and not a strength? Wht bout d other times we won or Virat made a 100?
— Sania Mirza (@MirzaSania) March 26, 2015
@anirbanblah @AnushkaSharma these are the type of people who will never have wives or girlfriends.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) March 26, 2015
‘फैशन’ जैसे नैश्नल अवॉर्ड्ड फिल्म बना चुके मधुर भंडारकर ने भी ट्विट किया…
The venom with which Anushka Sharma is being targeted after India's defeat is not only shocking but also disgusting. Guys, get a life #shame
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) March 26, 2015