उत्तर प्रदेश में चुनाव के मद्धेनजर सियासी पारा काफी गर्म है। चुनावी प्रचार-प्रसार के दौरान सभी पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोले नजर आ रही हैं। सत्तारूढ़ बीजेपी, समाजवादी पार्टी पर हमलावर है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव का नाम लेकर उन्हें घेरा है और गुंडागर्दी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।

केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए लिखा, “सपा मुखिया श्री अखिलेश यादव जी और सपाई गुंडों ने चुनाव तक के लिए! सर पर लाल टोपी, जेब में जालीदार टोपी, 2022 में सपा हो जायेगी साफ़।” केशव मौर्य के इस बयान पर सोशल मीडिया पर तमाम लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जिसमें फिल्ममेकर और पत्रकार रहे विनोद कापड़ी भी शामिल हैं। उन्होंने मौर्य के इस लहजे को गलत ठहराया है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “आप देश के सबसे बड़े राज्य के उप-मुख्यमंत्री हैं केशव प्रसाद मौर्या जी…ये भाषा और मुस्लिम समुदाय से इतनी नफ़रत आपको शोभा देती है? आप ही तो कहते हैं कि मोदी जी सबके साथ सबके विकास की बात करते हैं। ऐसे में ये “जालीदार टोपी” जैसे ज़हरीले वक्तव्य?”

आपको बता दें कि विनोद कापड़ी ने इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अपने निशाने पर लिया था और उनका एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए ताना मारा था।

दरअसल, सीएम योगी ने अपनी चुनावी रैली का एक वीडियो क्लिप शेयर किया था। जिसमें वो कह रहे हैं, “ये गर्मी जो अभी कैराना में और मुजफ्फरनगर में कुछ जगह दिखाई दे रही है ना ये सब शांत हो जाएगी इसके बाद, गर्मी कैसे शांत होगी इसको तो मैं मई और जून की गर्मी में भी ‘शिमला’ बना देता हूं।”

योगी आदित्यनाथ के इसी बयान पर विनोद कापड़ी ने ताना मारा और उन्होंने योगी का एक पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें सांसद रहते हुए सदन के अंदर वह रोते दिख रहे हैं। कापड़ी ने लिखा “ये सर्दी गर्मी का अहंकार किसी को भी नहीं होना चाहिए। कम से कम उस नेता को तो इतना अहंकार बिलकुल नहीं दिखाना चाहिए जो पुलिस प्रताड़ना से तंग आ कर रोने लगा।”

उधर, पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने भी मुख्यमंत्री य़ोगी आदित्यनाथ को घेरा है। दरअसल, सीएम ने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश में 5 साल में 5 लाख युवाओं को नौकरी मिली है। उनके इस बयान पर सूर्य प्रताप सिंह ने तंज कसते हुए लिखा कि ‘हिम्मत है तो प्रयागराज में युवाओं के बीच जाकर ये घोषणा कर दें, स्वागत करने को तैयार बैठे हैं।’