Vikram Gokhale Health Update: अभिनेता विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) की हालत नाजुक है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। डॉक्टरों की टीम विक्रम गोखले की निगरानी कर रही है। इससे पहले 23 नवंबर की देर रात को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले के निधन की खबर फैली थी। गोखली की बेटी ने इस खबर को अफवाह करार दिया है। बता दें, विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) बीते 16 दिनों से पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती है।

लीवर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं विक्रम गोखले

अभिनेता विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) लिवर से जुड़ी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। उनके शरीर के कई अंग ने काम करना बंद कर दिया है। जब से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, तभी से डॉक्टर उनकी सेहत में सुधार का भरसक प्रयास कर रहे है।

बता दें कि अभिनेता विक्रम गोखले (Bollywood Actor Vikram Gokhale) पुणे में अपनी पत्नी के साथ रहते है। इससे पहले समाचार एजेंसी एएनआई ने 23 नवंबर की शाम को जानकारी दी थी कि विक्रम गोखले की हालत नाजुक बनी हुई है।

अमिताभ बच्चन की फिल्म से शुरू किया था करियर

एक्टर विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत साल 1971 में आई फिल्म अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘परवाना’ से की थी। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ (1999) में विक्रम गोखले ने ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता की भूमिका निभाई थी। उन्हें ‘भूल भुलैया’, ‘दिल से’, ‘दे दना दन’, ‘हिचकी’, ‘निकम्मा’ और ‘मिशन मंगल’ जैसी बॉलीवुड हिट फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है।

‘मिशन मंगल’ में किया था शानदार अभिनय

विक्रम गोखले का पिछले दिनों आई अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘मिशन मंगल’ में काफी अहम किरदार था, जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया था। वहीं, बात अगर विक्रम गोखले के करियर की करें तो उन्होंने मराठी, हिंदी फिल्मों के साथ-साथ कई टीवी शोज में भी काम किया है। साल 1989 से लेकर साल 1991 के बीच आने वाले फेमस शो ‘उड़ान’ में दमदार किरदान निभाया था।

इसके अलावा वह द्रधनुष, क्षितिज ये नहीं, संजीवनी, जीवन साथी, सिंहासन, मेरा नाम करेगी रोशन, शिव महापुराण और अवरोध: द सीज विदइन में नजर आए। बता दें कि एक्टर को साल 2013 में मराठी फिल्म अनुमति के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड दिया गया था।