एक्ट्रेस उर्मिला इन दिनों फिर से खूब चर्चा में है। उर्मिला मातोंडकर 1 दिसंबर को शिवसेना में शामिल हो रही हैं। इससे पहले वह कांग्रेस का दामन थामें हुए नजर आई थीं। उर्मिला मातोंडकर को लेकर पार्टी के प्रवक्ता और एमपी संजय राउत ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में यह जानकारी दी है। एक्ट्रेस उर्मिला इससे पहले अपनी शादी को लेकर भी सुर्खियों में रही है।
एक्ट्रेस ने अपने से 10 साल छोटे मोहसिन अख्तर से शादी की है। जी हां, उर्मिला और मोहसिन अख्तर मीर एक दूसरे को काफी लंबे वक्त से जानते थे। दोस्ती के बाद प्यार और फिर शादी के लिए दोनों ने एक दूसरे का हाथ थाम लिया। अपनी शादी में उर्मिला ने 4 लाख रुपए का जोड़ा पहना था। बात करें अगर उर्मिला की लाइफस्टाइल और प्रॉपर्टी की तो एक्ट्रेस के पास 68 करोड़ की संपत्ति और करोड़ों की ज्वैलरी है।
एक्ट्रेस ने बताया था कि उनके पास 68 करोड़ 28 लाख 27 हजार 474 रुपये की संपत्ति है। दरअसल, उर्मिला ने जब कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ा था, उस वक्त नामांकन पत्र में एक्ट्रेस ने अपनी संपत्ति के बारे में जानकारी दी थी। उर्मिला ने कांग्रेस की तरफ से भाजपा नेता गोपाल शेट्टी के सामने चुनाव लड़ा था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्मिला के पास 1 करोड़ 27 लाख 95 हजार रुपये की डायमंड ज्वेलरी है। तो वहीं 1 लाख 48 हजार रुपये के गोल्ड क्वाइन और 17 लाख 65 हजार रुपये की गोल्ड ज्वैलरी है।
उर्मिला के पास एक मर्सिडीज और दो अन्य कारें हैं। उस वक्त उर्मिला मातोंडकर ने अपने नामांकन पत्र में अपने पति के नाम का जिक्र ठीक से नहीं किया था, सिर्फ स्पाउस और पैनकार्ड नंबर ही लिखा था। पति के पास एक टाटा स्टॉर्म कार और एक रॉयल एनफील्ड डेजर्ट स्टॉर्म है।