Lockdown: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण की वजह से फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है। लॉकडाउन को 2 महीने से ज्यादा का समय हो गया है ऐसे में जहां कई सितारों के सपने बिखर गए हैं वहीं कुछ सितारे अपने गुजारे को लेकर परेशान हैं। ‘हमारी बहू सिल्क’ फेम एक्टर मानस शाह ने लॉकडाउन के चलते हो रही तकलीफों पर खुलकर अपना दर्द बयां किया है।

दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता मानस शाह आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। आर्थिक तंगी से बाहर आने के लिए मानस ने अपनी कार तक बेच दी है। मानस बताते हैं, ‘ऐसा पहली बार है, जब मैं आर्थिक तंगी से जूझ रहा हूं। गुजारा करने के लिए मैंने अपनी कार तक बेच दी है। किराया न दे पाने की वजह से मुझे अपना घर तक छोड़ना पड़ गया है। फिलहाल मैं अपने कजिन के साथ रह रहा हूं।’

मानस ने आगे बताया, ‘मुझे अपने पैरेंट्स का भी खयाल रखना होता है वो अहमदाबाद में रहते हैं। फिलहाल लॉकडाउन के चलते अभी मेरे पास कोई और काम है नहीं इसके अलावा पुराने काम के भी पैसे नहीं मिले हैं। मैं यह नहीं जानता कि भविष्य में क्या होने वाला है। समझ नहीं आ रहा कि क्या किया जाए और ऐसे हालात से कैसे बाहर आया जाए।’

वहीं ‘हमारी बहू सिल्क’ में ही नजर आने वालीं एक्ट्रेस कीर्ति चौधरी को भी लॉकडाउन के चलते खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कीर्ति चौधरी ने पैसों की कमी के चलते मुंबई का घर खाली कर दिया है और वापस अपने घर इंदौर लौट गई हैं। ‘लव यू जिंदगी’ और ‘न आना इस देश लाडो’ जैसे शोज में नजर आए अखलाक खान बताते हैं, ‘हमारे हालात ऐसे हैं कि हम बता नहीं सकते। पैसों की तंगी से जूझने वाले एक्टर्स में मैं भी शामिल हूं।’