ममता बनर्जी की पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री रहे शुवेंदु अधिकारी के पार्टी छोड़ने के बाद टीएमसी नेताओं में भगदड़ मची हुई है। शुवेंदु अधिकारी के भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। बंगाल की राजनीति को लेकर टीवी चैनल्स पर भी खूब डिबेट हो रही हैं। कल अर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक भारत के डिबेट शो ‘पूछता है भारत’ में भी इसी बात को लेकर डिबेट थी।
डिबेट में अर्नब गोस्वामी कहने लगे,’दो दिन में 9 टीएमसी के नेता टीएमसी छोड़ चुके हैं। अभी तो भगदड़ की शुरुआत है मोहम्मद तौसिफ का चेहरा काला है, 2 दिन अमित शाह बंगाल में रहेंगे तब माहौल और बदलेगा। तब मुझे लगता है तौसिफ भी बीजेपी ज्वाइन करेंगे। मुझे जो खबर मिली है अभी दर्जनों नेता टीएमसी छोड़कर भागने की तैयारी कर रहे हैं।’
इसपर तौसिफ अर्नब गोस्वामी की तरफ हाथ जोड़ने लगे तो अर्नब गोस्वामी बोले,’नहीं-नहीं नमस्कार क्यों कर रहे हैं आप, टाटा बाय-बाय बोल रहे हैं ममता बनर्जी को ? लगता है मुझे संजू जी ये भी जाने वाले हैं। चंद घंटों के मेहमान हैं। जैसे-जैसे चुनावी पारा चढ़ेगा वैसे-वैसे यह भागम-भाग और तेज होती जाएगी। ‘पूछता है भारत’ डिबेट में अर्नब गोस्वामी आगे कहने लगे,’ममता जी अपनी पार्टी को संभालिए, इस तूफान में उड़ने वाली है आपकी पार्टी।’
इसके बाद डिबेट में मौजूद एक पैनलिस्ट अर्नब गोस्वामी की बंगाल के बारे में जानकारी पर सवाल उठाने लगे। डिबेट में मौजूद रंजन भट्टाचार्य कहने लगे,’हिन्दुस्तान पूछ रहा है आप किस की तरफदारी कर रहे हैं। आपको बंगाल के बारे में कितना मालूम है, आप बंगाल कितनी बार गए हैं ? आप हजार-हजार किलोमीटर दूर बैठकर क्या बोल रहे हैं। इस पर डिबेट में मौजूद दूसरे पैनलिस्ट शांतनु बोले,’ये सुभाष चंद्र बोस का बंगाल है, रविंद्र नाथ टैगोर का बंगाल है गुंडागर्दी नहीं चलेगी।”
रंजन भट्टाचार्य को जवाब देते हुए अर्नब गोस्वामी बोले,’इन्होंने मुझे चुनौती दी है, रंजन जी ने मुझे कहा बंगाल के बारे में क्या जानते हैं, अरे रंजन जी ‘पूछता है भारत’ मैं तो कोलकाता में रह चुका हूं, मेरी कर्मभूमि थी कोलकाता और कर्मभूमि है और मैंने तो अपने पूरी करियर की शुरुआत वहां पर कोलकाता से की है। कोलकाता और बंगाल के बारे में आपसे बहुत ज्यादा जानता हूं।’