कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्रियों और डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के साथ मीटिंग की थी, जिसमें उन्होंने राज्यों व जिलों में कोरोना के बीच व्यवस्था बनाए रखने पर बातचीत की थी। इस मीटिंग को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा और कहा कि मीटिंग में हमें केवल कठपुतली की तरह बैठाकर रखा गया। इस मामले को लेकर आजतक के ‘दंगल’ शो में भी चर्चा हुई, जिसमें टीएमसी नेता ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह देश के मालिक बनकर बैठ गए हैं।
टीएमसी नेता की इन बातों को लेकर बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, जेडीयू नेता आलोक कुमार और शिवसेना नेता भी भड़के हुए दिखाई दिए। उनके अलावा न्यूज ऐंकर चित्रा त्रिपाठी ने भी टीएमसी नेता रिजू दत्ता को फटकार लगाई। दरअसल, रिजू दत्ता से सवाल किया गया कि पहले तो ममता बनर्जी ने मीटिंग से साफ मना कर दिया था और उसके बाद इतना हंगामा। हर चीज पर राजनीति जरूरी है क्या?
इसका जवाब देते हुए टीएमसी प्रवक्ता रिजू दत्ता ने कहा, “देश के पीएम देश के मालिक बनकर बैठ गए हैं, अगर वह ट्रस्टी बनते है तो लोगों का विश्वास उनपर बना रहता। बंगाल में उन्हें जोरदार झटका क्या लग गया तो उन्होंने ये भी नहीं पूछा कि बंगाल में हालात क्या हैं। प्रधानमंत्री ने सबको बुलाया ही क्यों, वह रेडियो पर मन की बात कर लेते, जिसे सुनने होता सुन लेते। उन्होंने केवल मन की बकवास की है।”
“ममता जी सिर्फ राजनीति कर रही हैं, ये कोरोना का वक़्त हैं राजनीति का नहीं”: शाहनवाज़ हुसैन (@ShahnawazBJP), BJP प्रवक्ता
“आज चर्चा में कोई बहस नहीं हुई. PM ने सबको बुलाया क्यों जब किसी की सुन्नी नहीं थी?”: रिजु दत्ता (@DrRijuDutta_TMC), TMC प्रवक्ता #Dangal | @chitraaum pic.twitter.com/7k2PIQ4DlB
— AajTak (@aajtak) May 20, 2021
रिजू दत्ता की इन बातों को लेकर शाहनवाज हुसैन भड़क गए। उन्होंने टीएमसी नेता सो जवाब देते हुए कहा कि वह ‘दंगल’ प्रोग्राम था क्या जो वहां पर वह बहस करते? यहां दंगल है आप यहां पर बहस कीजिए ना? वहां बहस के लिए नहीं बुलाया गया था, बल्कि जानकारी देने के लिए बुलाया गया था।
वहीं, जेडीयू नेता अजय आलोक ने टीएमसी नेता की बातों का जवाब देते हुए कहा, “प्रधानमंत्री एक डीएम की बात को भी गंभीरता से लेते हैं। लेकिन ये लोग क्या बात करेंगे, ये तो अपने राज्य की जनता के प्रति भी जवाबदेही नहीं हैं। मुख्यमंत्री बात करती नहीं हैं, डीएम को बात करने नहीं देती हैं। इन्हें चुनाव और पीएम से कटुता के अलावा कुछ आता है। अपने राज्य का बेड़ा गर्क कर रहे हैं ये लोग।”
डिबेट शो के दौरान टीएमसी नेता रिजू दत्ता ने पीएम मोदी और बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि 2024 में जो-जो इन्हें वोट देगा, वह अपने मां-बाप की तस्वीरों पर माला चढ़ाएगा। उनकी इस बात को लेकर न्यूज ऐंकर चित्रा त्रिपाठी ने नाराजगी जताई और कहा कि आप अपनी इस बात पर खेद जताइये, क्योंकि मैं अपने कार्यक्रम में ऐसी किसी भी तरह की बातें नहीं करना चाहती हूं। उनकी इस बात पर शिवसेना नेता संजय गुप्ता ने उन्हें सलाह देते हुए कहा कि रिजू दत्ता आप अपनी जुबान थोड़ा संभालकर बोला कीजिए।