Filed Complaint Against Tinnu Anand: बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर टीनू आनंद मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, हाल ही में टीनू आनंद का एक वॉट्सऐप मैसेज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ, जिसमें वह कथित तौर पर आवारा कुत्तों को हॉकी स्टिक से पीटने की बात कह रहे हैं। अब इसी पर संज्ञान लेते हुए उनकी सोसाइटी के लोगों ने एक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है और शिकायत दर्ज होने के बाद अब एक्टर ने भी इस पर चुप्पी तोड़ी है। चलिए जानते हैं कि एक्टर ने इस पर क्या कहा है।
टीनू आनंद का वायरल मैसेज
बता दें कि एक्टर टीनू आनंद ने अपने वॉट्सऐप मैसेज में लिखा था, “एक डरावने शूट के बाद वापस आने पर मुझे कुछ भयानक कुत्ते भौंकते हुए मिले और मुझे नहीं पता था कि वह अब किसे काटेंगे, चुनौती स्वीकार कर ली है। उनका सामना करने के लिए हॉकी स्टिक है। मैं सभी डॉग लवर्स को चेतावनी दे रहा हूं कि उन्हें घर ले जाओ या फिर मेरे गुस्से का सामना करो। मेरी सोसाइटी को पहले से ही सूचना दे दी गई है।’
सोसायटी की निवासी ने दर्ज कराई शिकायत
एक्टर का ये मैसेज वायरल होने के बाद एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट से लेकर स्थानीय लोगों और नेटिजन्स तक ने उनकी कड़ी आलोचना की। यहां तक कि टीनू आनंद के उनके कमेंट से नाराज होकर उनकी सोसायटी की निवासी आंचल चड्ढा ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई। फिर पुलिस ने इस मामले में हस्तक्षेप किया।
बता दें कि अब इस मामले में मुंबई पुलिस अधिकारी और एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट सुधीर कुडलकर ने ‘द फ्री प्रेस जर्नल’ को बताया कि टीनू आनंद को माफीनामा लिखने के लिए कहा गया है। अधिकारी ने कहा कि मैसेज में धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल किया गया। किसी को नुकसान पहुंचाने की धमकी, खासकर सार्वजनिक मंच पर नैतिक रूप से निंदनीय है।
टीनू आनंद ने तोड़ी चुप्पी
शिकायत दर्ज होने के बाद अब फ्री प्रेस जर्नल से बात करते हुए टीनू आनंद ने भी इस पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, “मैं 80 साल का हूं और अगर कोई कुत्ता मुझ पर हमला करता है, तो मुझे अपना बचाव करने का पूरा अधिकार है। मेरा यही मतलब था।” साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अब कई लोग उन्हें नकारात्मक रूप में पेश कर रहे हैं और उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है।
एक्टर ने आगे कहा, “यह कुत्तों पर हमला करने के बारे में नहीं है, यह सिर्फ खुद का बचाव करने के बारे में है, और मुझे ऐसा करने का पूरा अधिकार है। ये लोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला दे रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहां लिखा है कि आप अपने ऊपर हमला करने वाले कुत्ते से अपना बचाव नहीं कर सकते? इसके अलावा हाल ही में यह खबर आई कि टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली सेट पर कुत्ते ने काट लिया है। खबर वायरल होने के बाद एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए इसे गैर-जिम्मेदाराना बताया। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।