The Kapil Sharma Show: कपिल के शो में एक से बढ़कर एक कलाकार आते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से फैंस के आगे बयां करते हैं। ऐसे ही एक बार सुपरस्टार सलमान खान जब कपिल के शो पर आए थे तब उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से जुड़ा एक मजेदार किस्सा ऑडियंस के साथ साझा किया था।

कपिल अपने शो पर सलमान की फिल्म  भारत के बारे में बात करते हैं, इस फिल्म में सलमान खान 5 अलग-अलग गेटअप में नजर आए। ऐसे में कपिल ने सलमान से सवाल कर लिया कि ‘सर क्या रियल लाइफ में कभी आपके साथ ऐसा हुआ है, कि आपने किसी को देख कर अपना रूप बदल लिया हो?’

इस पर सलमान खान खुलासा करते हुए कहते हैं– ‘हां ऐसा हुआ है, अपनी उस वक्त की गर्लफ्रेंड को देख कर मैंने एक बार अलग गेटअप ले लिया था ताकि वह मुझे पहचान न सके।’ सलमान ने बताया- बहुत अरसे पहले मैं किसी को डेट कर रहा था। और फिर ऐसा मन किया कि किसी औऱ को डेट करूं। मतलब वो सीरियस डेटिंग था नहीं।’

सलमान ने बताया- ‘वह शुरुआत थी तो दोनों में से चुन रहा था। मेरी उम्र उस वक्त कुछ 17-18 साल रही होगी। अर्चना जानती हैं मुझे तब से। मैंने सोचा कि उसे बुरा लगेगा पहली वाली को। तो मेरे एक अंकल डेंटिस्ट हैं। तो मैं उनके पास गया और उनसे नकली दांत बनवा कर ले आया और लगा लिए। फिर जिनको मैं उस वक्त डेट कर रहा था वो गर्लफ्रेंड थीं और दूसरी एक्स थी।’

सलमान मजाकिया अंदाज में कहते हैं- ‘अब एक्स मिलना चाहे या तकलीफ में हो तो मिलना पड़ता है ना। पिर प्रेजेंट वाली को दुख होता है। तो वो बचाने के लिए मैंने क्या किया कि नकली दांत लगा लिए। वो दांत बाहर को आते थे। मैंने जैसे ही ओबेरॉय में एंटर किया तो उसने देखा और वो बोली- ‘अरे सलमान तुम्हारे दांतों को क्या हुआ?’

इस दौरान सलमान ने एक और वाकया बताया था कि एक बार वह दिल्ली गए थे शूटिंग के लिए एक लोकेशन देखने के लिए तो उन्होंने आंखों से नीचे तक रुमाल पहना, ताकि कोई पहचान न सके। सलमान ने कहा- ‘मैं जैसे वहां पहुंचा तो सामने से वो बोले- ‘अरे सलमान आया सलमान आया।’ इस पर कपिल कहते हैं-‘भाई आपके चाहने वाले आपको आंखों से पहचान जाते हैं।’