कॉमेडी के सरताज और एक्टर कपिल शर्मा ने अपने काम से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आज वह ‘द कपिल शर्मा शो’ के लिए देशभर में जाने जाते हैं। कपिल शर्मा ने न केवल भारत में रहते हुए अपनी पहचान बनाई है बल्कि उन्होंने कई बार दुबई जाकर भी शो किया था। कपिल शर्मा ने अपने कॉमेडी के करियर की शुरुआत ‘लाफ्टर चैलेंज’ शो से की थी और उन्होंने वहां जीत भी हासिल की। शो जीतने पर कपिल को करीब 10 लाख रुपए की रकम मिली थी, जिसे उन्होंने जबरदस्त तरीके से खर्च किया था।

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने इस बात का खुलासा ‘द अनुपम खेर’ शो पर दिए इंटरव्यू में किया था। कपिल शर्मा ने ‘लाफ्टर चैलेंज’ के बारे में बात करते हुए कहा, “मैंने इसी सेट पर शो जीता था और मुझे करीब 10 लाख रुपए का चेक मिला था। मेरा हमेशा से भगवान में इस बात को लेकर भरोसा रहा है कि अगर आप कोई चीज चाहते हो तो वो आपको मिल जाती है, लेकिन थोड़ा देर से मिलती है।”

कपिल शर्मा ने इस बारे में आगे बताया, “मुझे रात को 10 लाख रुपए का चेक मिला, लेकिन उसमें से उन्होंने टीडीएस और इनकम टैक्स मिलाकर 3 लाख 90 हजार रुपए पहले ही काट लिए। मैंने सोचा कि जब था नहीं तब तो काटते नहीं थे, अब काट रहे हैं ये पैसे।”

कपिल शर्मा ने इस किस्से को साझा करते हुए आगे कहा, “शो जीतने और प्राइज मनी मिलने के बाद हमारी आर्थिक स्थिति भी थोड़ी बेहतर हुई। मुझे जो भी पैसे मिले थे वो और मेरी पहले की बचत, मैंने सभी अपनी बहन की शादी के लिए दे दी थी। वो शादी ऐसे हुई, जैसे हमारे खानदान में पहले कभी नहीं हुई थी।”

कपिल शर्मा ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “इस बात को लेकर मुझे काफी खुशी हुई। बाकी इच्छाएं तो व्यक्ति की कभी भी खत्म नहीं होती हैं। मेरे पिता को भी बड़ा शौक था पेग मारने का, इसलिए मैं सोचता था कि अगर आज वो यहां होते तो मैंने उनके सामने उनकी इच्छा की सारी चीजें रख देता।”

अपने एक इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने बताया था कि जब वह मुंबई में ‘लाफ्टर चैलेंज’ के लिए ऑडीशन देने गए थे तो वह वहां इतना ज्यादा घबरा गए थे कि कुछ बोल तक नहीं पा रहे थे। वहां रिजेक्ट होने के बाद उन्होंने दिल्ली में भी उसी शो के लिए ऑडीशन दिया और सेलेक्ट हो गए थे।