राष्ट्रीय जनता दल के नेता व बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार को अपनी पुरानी दोस्त रशेल के साथ शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी दिल्ली में ही हुई, जिसमें राजनीतिक दुनिया से जुड़े दिग्गजों के अलावा खास दोस्त शामिल थे। तेजस्वी यादव और रशेल गोडिन्हो ने राजधानी दिल्ली के सैनिक फार्म में सात फेरे लिए। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव की पत्नी रशेल शादी के बाद ‘राजेश्वरी यादव’ के नाम से जानी जाएंगी। उनकी शादी से जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने भी राजद नेता की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, साथ ही अपने भाई-भाभी को खूब सारा आशीर्वाद भी दिया। रोहिणी आचार्य ने फोटो को साझा करते हुए लिखा, “हम नहीं हैं पास, फिर भी मेरा आशीर्वाद है दोनों के साथ। तुतु और रशेल को ढेर सारी बधाइयां। आप लोगों को खूब सारी खुशियां मिलें।”

रोहिणी आचार्य द्वारा साझा की गई तस्वीरों में तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी शादी से जुड़ी रस्मों को निभाते हुए दिखाई दिए। शादी के इस खास मौके पर जहां तेजस्वी यादव सिल्क कुर्ता पजामा में नजर आए तो वहीं उनकी पत्नी यानी रशेल लाल रंग के लहंगे में दिखाई दीं।

कौन हैं तेजस्वी यादव की पत्नी: तेजस्वी यादव की पत्नी रशेल हरियाणा के रेवाड़ी जिले की रहने वाली हैं। वो एयरहोस्टेस रह चुकी हैं और इन दिनों दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में रह रही थीं। उनके बारे में बात करते हुए सीनियर आरजेडी नेता ने कहा था कि वह केवल यह जानते हैं कि दुल्हन तेजस्वी यादव के साथ दिल्ली के आरके पुरम में स्थित डीपीएस में पढ़ी हैं।

शादी में शामिल हुए 50 लोग: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेजस्वी यादव की शादी में करीब 50 खास दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे। मेहमानों में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव भी शामिल थीं।

राजद से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के कारण उनके बेटे की शादी जल्दबाजी में की गई। खुद तेजस्वी यादव भी चाहते थे कि उनकी शादी में ज्यादा लोग शामिल न हों। यह फैसला उन्होंने ओमिक्रोन के बढ़ते केसों को लेकर किया था।